बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म ‘शमिताभ’ को सेंसर बोर्ड ने यू ए सर्टिफिकेट प्रदान किया है. बिग बी की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की कैंची की मार भी झेलनी पड़ी है. इस फिल्म के कई सीन्स और घयलॉग को सेंसर बोर्ड ने हटाने को कहा था. फिल्म में धनुष और अक्षरा हासन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आयेंगे. फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज होगी.
Advertisement
Censor Board ने चलाई ”शमिताभ” के कुछ ”सीन्स” पर कैंची…
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म ‘शमिताभ’ को सेंसर बोर्ड ने यू ए सर्टिफिकेट प्रदान किया है. बिग बी की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की कैंची की मार भी झेलनी पड़ी है. इस फिल्म के कई सीन्स और घयलॉग को सेंसर बोर्ड ने हटाने को कहा था. फिल्म में धनुष और […]
आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड ने ‘शमिताभ’ के तीन दृश्यों और कुछ संवादों पर कैंची चलाई है. सेंसर बोर्ड की जांच समिति ने फिल्म को प्रमाणपत्र देने से पहले निर्माताओं से उन शब्दों और दृश्यों को हटाने का निर्देश दिया था. खबरों के मुताबिक, ‘शमिताभ’ में कुछ संवादों में अभद्र भाषा को प्रयोग किया गया था.
सेंसर बोर्ड के कुछ सीन्स और डायलॉग हटाने से फिल्म के निर्देशक आर बाल्की को कोई परेशानी नहीं हुई है. उनका कहना है कि,’ फिल्म को यू ए सर्टिफिकेट दिया गया है. फिल्म की कहानी अच्छी है जो दर्शकों को पसंद आयेगी.’ फिल्म में अक्षरा ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है.
वहीं फिल्म का केंद्र बिुदं अमिताभ की आवाज को बताया जा रहा था लेकिन अमिताभ ने इस बात से साफ इनकार किया है. उनका कहना है कि फिल्म मेरी आवाज को लेकर नहीं बनी है, बल्कि यह दो लोगों के बीच अहं की लड़ाई पर आधारित है. दोनों एकदूसरे को दूसरे से बेहतर जताना चाहते है.’ आपको बात दें कि फिल्म में अमिताभ और धनुष दोनों की आवाज एकजैसी है. दोनों की आवाज के लिए अमिताभ की आवाज का ही इस्तेमाल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement