नयी दिल्ली : फिल्म ‘शमिताभ’ करने से पहले धनुष ने करीब 33 पटकथाओं को पढा था, लेकिन कोई पसंद नही आयी. जी हां धनुष मानते हैं कि इसमें उन्होंने अपने जीवन की सबसे कठिन भूमिका निभायी है. फिल्म में धनुष के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन और अक्षरा हासन भी मुख्य भूमिका में हैं.
धनुष ने बताया कि,’ फिल्म ‘रांझणा’ के बाद मेरे पास बहुत सारी पटकथाएं थीं. मुझे लगता है कि मैंने करीब 33 पटकथाओं को पढा होगा लेकिन एक भी मुझे अपनी पहली हिंदी फिल्म के लायक नहीं लगी. आर बाल्की से मिलने से पहले करीब आठ महीनों तक इंतजार किया.’
धनुष ने आगे बताया कि,’ उन्होंने (आर बाल्की) ने कहा अगर आपके पास कुछ समय है तो आ जाएं. दो घंटों की बातचीत के बाद मुझे लगा कि मैं यह कर सकता हूं.’ 31 वर्षीय अभिनेता को लगता है कि ‘शमिताभ’ में बेहतरीन पक्षों से सीखने के बहुत अवसर थे.
फिल्म को लेकर बिग बी भी खासा उत्साहित है. उन्होंने बताया था कि,’ पहले इस भूमिका के लिए शाहरुख को लेना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. इसके बाद हमने दूसरा कलाकार खोजना शुरू कर दिया. मैंने ही धनुष को नाम सुझाया था.’ बिग बी का मानना है कि धनुष एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं. फिल्म इसी शुक्रवार को फिल्म रिलीज होनी है.