”NH 10” के मोशन पोस्‍टर में हाथों में स्टिक लिये नजर आई ”जगत जननी” अनुष्‍का शर्मा

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा की आगामी फिल्‍म ‘एनएच 10’ का फर्स्‍टलुक जारी कर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद अनुष्‍का ने सोशल साइट ट्विटर पर दी. इस पोस्‍टर में अनुष्‍का हाथ में एक स्टिक लिये खड़ी हैं लेकिन उनका चेहरा धुंधला सो नजर आ रहा है. फिल्‍म के पोस्‍टर को देखकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 11:18 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा की आगामी फिल्‍म ‘एनएच 10’ का फर्स्‍टलुक जारी कर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद अनुष्‍का ने सोशल साइट ट्विटर पर दी. इस पोस्‍टर में अनुष्‍का हाथ में एक स्टिक लिये खड़ी हैं लेकिन उनका चेहरा धुंधला सो नजर आ रहा है. फिल्‍म के पोस्‍टर को देखकर लगता है कि फिल्‍म संस्‍पेंस से भरी होगी. फिल्‍म 6 मार्च को रिलीज होगी.

आपको बता दें कि फिल्‍म में ‘शैतान’ फेम नील भूपलम और ‘मैरी कॉम’ फेम दर्शन कुमार लीड रोल में हैं. इस फिल्‍म को लेकर अनुष्‍का खासा उत्‍साहित हैं. उनका कहना है कि,’ इस फिल्‍म की कहानी मुझे बेहद पसंद आई थी. मुझे लेखक और डायरेक्‍टर पर पूरा भरोसा है. दर्शकों को भी यह फिल्‍म बेहद पसंद है.’

इससे पहले अनुष्‍का फिल्‍म ‘पीके’ में नजर आई थी. फिल्‍म बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है. फिल्‍म में वे सुशांत सिंह राजपूत के आपोजिट नजर आई थी. अनुष्‍का ने इस फिल्‍म में एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी. फिल्‍म में आमिर खान ने एलियन की भूमिका निभाई थी. वहीं ‘एनएच 10’ में अनुष्‍का शर्मा लीड रोल में नजर आयेंगी.

वहीं अनुष्‍का इस फिल्‍म के अलावा ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आयेंगी. इस फिल्‍म में करण जौहर निगेटिव भूमिका निभायेंगे.

Next Article

Exit mobile version