बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अभिषेक बच्चन आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म पांच फरवरी 1976 में मुंबई में हुआ था. वे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन के बेटे हैं. अभिषेक ने एक ‘रिफ्यूजी’ के तौर पर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी. उनका साथ दिया था करीना कपूर ने. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास नहीं चली.
‘मुंबई से आया मेरा दोस्त’ ने ‘युवा’ बनकर दर्शकों के बीच खूब ‘धूम’ मचाई. ‘जमीन’ से उठकर इस अभिनेता ने दर्शकों को बताया ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ और कहा ‘तेरा जादू चल गया’. अभिषेक ने करीना के साथ अपने सफर की शुरूआत की थी, करीना तो इस दौड़ में काफी आगे निकल गई. अभिषेक ने ‘गुरु’ और ‘पा’ जैसी सुपरहिट फिल्में दीं, वहीं ‘धूम’ सीरीज से लेकर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ तक इनके माथे पर कई बार सिर्फ सपोर्टिंग एक्टर का ठप्पा ही लगाया गया.
करियर के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी काफी उथल-पुथल रही.अक्टूबर 2002 में बिग बी के साठवें जन्मदिन पर अभिनेत्री करिश्मा कपूर के साथ जूनियर बच्चन की सगाई करा दी गई. लेकिन 3 महीने बाद अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद उनकी जिदंगी में एक ऐसा मोड़ आया और उनकी लाईफ में में एंट्री मारी दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की ऐश्वर्या राय ने. वर्ष 2007 में दोनों विवाह बंधन में बंध गये.
अभिषेक ने ऐश्वर्या के साथ ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘कुछ ना कहो’, ‘उमराओ जान’ और ‘रावण’ जैसी फिल्मों में काम किया था. लेकिन ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. वहीं ऐश्वर्या और अभिषेक ने धमाल मचाया फिल्म ‘गुरु’ से. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. ‘कजरारे’ सॉन्ग में ऐश्वर्या ने बिग बी और जूनियर बी के साथ जो एवरग्रीन ठुमके लगाए थे.
वे हाल ही में फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में नजर आये थे. दर्शकों ने फिल्म में उनके किरदार ‘नंदू भिड़े’ और उनका नागिन डांस खासा पसंद आया था. खबरें आ रही हैं कि वे फिल्म ‘हेरा फेरी’ के सीक्वल में नजर आनेवाले हैं. फिल्म में जॉन अब्राहम भी हैं. दोनों फिल्म ‘दोस्ताना’ में साथ नजर आये थे.