BIG B ने याद किया बेटे के जन्म से जुडे खास पलों को याद
मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने आज अपने बेटे अभिषेक बच्चन के 39वें जन्मदिन के मौके पर उनके जन्म के समय से जुड़े पलों को याद किया. 72 वर्षीय बच्चन और उनकी पत्नी जया के दो बच्चे, बेटी श्वेता और बेटा अभिषेक हैं. बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि अभिषेक के जन्म […]
मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने आज अपने बेटे अभिषेक बच्चन के 39वें जन्मदिन के मौके पर उनके जन्म के समय से जुड़े पलों को याद किया. 72 वर्षीय बच्चन और उनकी पत्नी जया के दो बच्चे, बेटी श्वेता और बेटा अभिषेक हैं.
बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि अभिषेक के जन्म के समय उन्होंने उन क्षणों को कैसे जिया था. बच्चन ने ब्लॉग पर लिखा है कि अभिषेक एक और साल बड़ा हो गया है और 39 साल का हो गया है. ब्रीच कैंडी अस्पताल में उत्साह का माहौल था और शैंपेन खोली जा रही थी. सभी खुश थे और उत्सव मना रहे थे.
उन्होंने लिखा है कि वह उन लम्हों को इस माध्यम के जरिए साझा कर रहे हैं. वहीं अमिताभ इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘शमिताभ’ को लेकर खासा व्यस्त हैं. फिल्म में उनके अलावा धनुष और अक्षरा हासन मुख्य भूमिकाओं में हैं. अक्षरा इसी फिल्म से डेब्यू कर रही हैं. वहीं बिग बी इस साल फिल्म ‘पीकू’ और ‘वजीर’ में नजर आयेंगे.