वर्ष 2015 मेरे लिए महत्वपूर्ण साल है :वरुण धवन

मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता वरुण धवन मानते हैं कि यह साल उनके कैरियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. वरुण आने वाली फिल्म ‘बदलापुर’ से बॉलीवुड में अपनी रोमांटिक छवि को बदलना चाहते हैं. इस फिल्‍म में उनका लुक बेहद टफ है. वरुण ने फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 4:22 PM

मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता वरुण धवन मानते हैं कि यह साल उनके कैरियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. वरुण आने वाली फिल्म ‘बदलापुर’ से बॉलीवुड में अपनी रोमांटिक छवि को बदलना चाहते हैं. इस फिल्‍म में उनका लुक बेहद टफ है. वरुण ने फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था.

वरुण ने बताया,’ यह साल मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा. मैं जानता हूं कि हम उपेक्षित है लेकिन अगर ‘बदलापुर’ चल जाती है तो यह हमारे लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की होगी. मैं चाहता हूं कि दर्शक इसे देखेंगे. इस फिल्‍म में दर्शक मुझे एक नये लुक में देखेंगे.’

फिल्म ‘बदलापुर’ के निर्देशक श्रीराम राघवन हैं. नवाजुद्दीन सिद्दकी, हुमा कुरैशी, यामी गौतम, दिव्या दत्‍ता और राधिका आप्टे अन्य प्रमुख कलाकार हैं. यह फिल्म 20 फरवरी से सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. फिल्‍म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version