12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये है अमिताभ-धनुष की ”शमिताभ” देखने के पांच कारण

सिनेप्रेमियों शुक्रवार का इंतजार करते है क्‍योंकि इस दिन फिल्‍में रिलीज होती है. वहीं इस शुक्रवार को महानायक अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म ‘शमिताभ’ रिलीज हो रही है. अमिताभ के अलावा इस फिल्‍म में धनुष और अक्षरा हासन मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. बिग बी ने इस फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर भी कोई कमी नहीं छोडी […]

सिनेप्रेमियों शुक्रवार का इंतजार करते है क्‍योंकि इस दिन फिल्‍में रिलीज होती है. वहीं इस शुक्रवार को महानायक अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म ‘शमिताभ’ रिलीज हो रही है. अमिताभ के अलावा इस फिल्‍म में धनुष और अक्षरा हासन मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. बिग बी ने इस फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर भी कोई कमी नहीं छोडी है. फिल्‍म में अमिताभ का लुक भी बेहद अलग दिखाया गया है. ये है फिल्‍म देखने के पांच कारण…

1. अमिताभ/ धनुष/ अक्षरा : इस फिल्‍म में ये तीनों कलाकार मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आयेंगे. अमिताभ तो हमेशा ही अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को हैरान करते आयें हैं. इस फिल्‍म में भी वे डिफ्रेंट लुक में हैं. वहीं धनुष ने फिल्‍म ‘रांझणा’ से खासा सुर्खियां बटोरी थी. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. खुद अमिताभ ने इस फिल्‍म के लिए धनुष का नाम आगे किया था. इस फिल्‍म से कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन बॉलीवुड में डेब्‍यू कर रही हैं. अक्षरा की तो यह पहली फिल्‍म है लेकिन उनकी फैमिली का अभिनय से सदियों का नाता है. अक्षरा ने फिल्‍म में एक पत्रकार की भूमिका निभाई है.

2. अमिताभ बच्‍चन / आर बाल्‍की : अमिताभ और आर बाल्‍की दूसरी बार इस फिल्‍म में काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ‘चीनी कम’ और ‘पा’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम कर चुके हैं. ‘पा’ में अभिषेक बच्‍चन भी मुख्‍य भूमिका में थे. आर बाल्‍की की फिल्‍मों का इंतजार दर्शक भी करते रहते हैं. दर्शकों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि वे दोबारा दोनों को एकसाथ देख पायेंगे.

3. फिल्‍म का शीर्षक : इस फिल्‍म का शीर्षक भी अलग ही है क्‍योंकि यह फिल्‍म के दोनों लीड अभिनेताओं के नाम पर रखा गया है. धनुष के आखिरी अक्षर ‘Sh’ और अमिताभ के नाम ‘Amitabh’ दोनों को जोड़कर ‘Shamitabh’ रखा गया है. दोनों को एकसाथ पर्दे पर देखने के लिए दर्शक भी उत्‍सुक होंगे.

4. संगीत : इस फिल्‍म का संगीत मशहूर संगीतकार इल्‍लैयाराजा ने दिया है. फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन ने भी एक गाना गाया है. फिल्‍म में ‘शा शा शा मी मी…’ और ‘पिडली…’ जैसे गाने दर्शकों को पसंद आयेंगे.

5. कलाकार : फिल्‍म की एक और खास बात यह है कि फिल्‍म में दोनों कलाकारों के बीच अहं की लड़ाई है. दोनों ही कलाकारों की आवाज एक जैसी है. दोनों के लिए अमिताभ की आवाज को ही डब किया गया है. दोनों एकदूसरे को बेहतर बताने की कोशिश करते हैं. शमिताभ फिल्‍म में एक डायलॉग बोलते हैं,’ ये आवाज (खुद की) एक कुत्‍ते के मुंह से भी अच्‍छी लगती है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें