चंडीगढ: मशहूर फिल्म निर्माता एवं निर्देशक महेश भट्ट का मानना है कि भारतीय सिनेमा की जडें क्षेत्रीय फिल्मों में हैं. एक पंजाबी प्रोडक्शन हाउस को शुरु करने के लिए यहां आए भट्ट ने कहा, ‘‘भारतीय सिनेमा अपनी भारतीयता खो रहा है और पंजाब की जडों से जुडकर भारतीय सिनेमा समृद्ध होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘(देश के) सभी क्षेत्रों में असाधारण फिल्मकार हैं. पंजाब के युवा लोगों को अपने क्षेत्र में बने रहने के लिए खुद में पर्याप्त होना होगा.निश्चित तौर पर अगर वे चुनते हैं तो हिंदी सिनेमा में काम कर सकते हैं.’’ भट्ट और पटकथा लेखिका शगुफ्ता रफीक ने नई फिल्म ‘दुश्मन’ को लांच किया जिसका निर्माण शहर की कंपनी ‘येलो स्टोन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड’ कर रही है.