सेक्सी जैकलीन को कैटरिना से ज्यादा पसंद कर रहे हैं फैंस !

मुंबई : अपनी हॉट और सेक्सी अदाओं से फैंस को मुग्ध कर देने वाली अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज फिल्म रॉय में एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने आ रहीं हैं. फिल्‍म के गाने अभी से ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं. फिल्‍म का गाना ‘कलाईयां…’फैंस को काफी लुभा रही हैं. इस गाने में उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 8:16 AM

मुंबई : अपनी हॉट और सेक्सी अदाओं से फैंस को मुग्ध कर देने वाली अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज फिल्म रॉय में एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने आ रहीं हैं. फिल्‍म के गाने अभी से ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं. फिल्‍म का गाना ‘कलाईयां…’फैंस को काफी लुभा रही हैं.

इस गाने में उन्होंने कैटरिना कैफ के धूम 3 ‘मलंग-मलंग’ को पीछे छोड़ दिया है. फैंस की माने तो जैकलीन का बॉलीवुड में अब कोई तोड़ नहीं है. यही कारण है कि किक में दबंग खान यानी सलमान खान के साथ दिखने वाली जैकलीन को एक के बाद एक लगातार फिल्म के ऑफर आ रहे हैं.

जैकलीन फर्नांडीज के पास इन दिनों काम की कोई कमी नहीं है. आप को बता दें कि जैकलीन का टाइम पहले इतना अच्छा नहीं था. 2009 में उन्होंने ‘अलादीन’ के साथ बी-टाउन में कदम रखा था लेकिन सफलता उन्हें 2014 में मिली.

ऐसे में जैकी ने फिल्म इंडस्ट्री से क्या सीख ली? इसके जवाब में जैकी कहती हैं, ‘मैंने यहां हार्ड वर्क करना और पेशंस रखना सीखा है= कॉम्पिटिशन से कैसे डील किया जाए, आपके बारे में लोगों की राय से कैसे डील किया जाए, यह भी मैंने सीखा.

Next Article

Exit mobile version