व्यक्तित्व जानने के लिए सिर्फ 10 मिनट के लिए मिला था : अर्जुन रामपाल
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा कि उन्होंने हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहे अरण गवली से अपनी आने वाली फिल्म के सिलसिले में मुलाकात की। रामपाल ने यहां एक अस्पताल में गैंगस्टर से नेता बने गवली से ‘अनधिकृत’ तौर पर मिलने को लेकर पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा कि उन्होंने हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहे अरण गवली से अपनी आने वाली फिल्म के सिलसिले में मुलाकात की। रामपाल ने यहां एक अस्पताल में गैंगस्टर से नेता बने गवली से ‘अनधिकृत’ तौर पर मिलने को लेकर पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया. पुलिस ने रामपाल को तलब किया और उनका बयान दर्ज किया जब यह बात सामने आई कि उन्होंने यहां सरकारी जे जे अस्पताल में पूर्व विधायक गवली से ‘अनधिकृत’ तौर पर मुलाकात की थी.
एक वक्तव्य में अभिनेता ने स्वीकार किया कि उन्होंने 10 मिनट के लिए गवली से मुलाकात की थी और उनकी चर्चा गवली के व्यक्तित्व के इर्द-गिर्द घूमती रही क्योंकि उनकी आगामी फिल्म ‘डैडी’ गवली के जीवन पर आधारित है. पुलिस उपायुक्त धनंजय कुलकर्णी ने आज कहा, ‘‘रामपाल का बयान गवली के साथ उनकी मुलाकात के सिलसिले में मंगलवार को दर्ज किया गया.’’
एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘अभिनेता ने दावा किया कि वह दक्षिण मुंबई में फिल्म के लिए शूटिंग का स्थान देख रहे थे जब गवली की मौजूदगी की बात का पता लगने के बाद वह जे जे अस्पताल गए.’’अधिकारी ने वक्तव्य को उद्धृत करते हुए कहा कि जब उन्होंने गवली से मुलाकात के लिए संबद्ध वार्ड में घुसने का प्रयास किया तो वहां तैनात एक गार्ड ने उन्हें रोका.