दी डर्टी पिक्चर जैसी ब्लॉकस्टर देने के बाद भले ही अभिनेता इमरान हाशमी और विद्या बालन की घनचक्कर फ्लॉप हो गई हो, लेकिन फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट इन दोनों को लेकर फिल्म बनाने का रिस्क लेना चाह रहे हैं. विशेष फिल्म्स के मुकेश भट्ट का कहना है कि दर्शक ‘द डर्टी पिक्चर’ की इस सुपर हिट जोड़ी को बार-बार देखना चाहते हैं.
इस फिल्म का निर्देशन आशिकी 2 जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले मोहित सूरी करेंगे. मोहित सूरी का कहना है कि वे ‘द डर्टी पिक्चर’ वाला जादू दोबारा जगाएंगे. अभी उनकी इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है और फिल्म का विषय बताने के लिए वे अभी तैयार नहीं हैं.