13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखिए सनी लियोन की ”डर” और ”बीमारी” का तड़का,”एक पहेली लीला” का ट्रेलर लॉन्‍च…

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सनी लियोन की आगामी फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है. फिल्‍म में सनी के आपोजिट जय भानुशाली हैं. फिल्‍म के ट्रेलर में संस्‍पेंस नजर आ रहा है. वहीं सनी बनी लीला एक से ज्‍यादा रोल में नजर आ रही है. फिल्म में ऐश्वर्या-सलमान की हिट ‘ढ़ोली तारो ढ़ोल […]

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सनी लियोन की आगामी फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है. फिल्‍म में सनी के आपोजिट जय भानुशाली हैं. फिल्‍म के ट्रेलर में संस्‍पेंस नजर आ रहा है. वहीं सनी बनी लीला एक से ज्‍यादा रोल में नजर आ रही है. फिल्म में ऐश्वर्या-सलमान की हिट ‘ढ़ोली तारो ढ़ोल बाजे’ पर हॉट सनी डांस करती हुई नजर आएंगी. सनी का देशी लुक दर्शकों को बेहद पसंद आयेगा.

फिल्‍म का डायरेक्‍शन बॉबी खान कर रहे हैं. फिल्‍म की कहानी बुनी गई है पुर्नजन्‍म के प्‍लॉट पर.फिल्म में बिग बॉस से फेम पा चुके वीजे एंडी भी दिखेंगे. फिल्म की कहानी लंदन और राजस्थान की रेत के इर्द गिर्द घूमती नजर आयेगी. सनी ने एक्‍सपोज करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. दशकों को वो एक नये अंदाज में हैरान करनेवाली है.
फिल्‍म में सनी एक किरदार में एक्‍टर बन यह डायलॉग बोलती हुई नजर आ रही हैं कि, ‘सक्सेस का शॉर्ट कट है शॉर्ट स्कर्ट’. इसके अलावा दूसरे रोल में सनी राजस्थान की छोरी के रूप में दिखाई गई है जो के राजस्‍थानी भाषा में डायलॉग बोल रही हैं. वहीं तीसरे रोल में सनी लंदन की मेम के किरदार में नजर आ रही हैं. दर्शक उनकी एक्टिंग को देखकर जरूर सनी की तारीफ करेंगे.
वहीं सनी इस फिल्‍म के अलावा ‘मस्‍तीजादे’ में भी नजर आयेंगी. सनी के फैंस के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है कि इस साल सनी छह फिल्‍मों में काम करनेवाली है. ‘मस्‍तीजादे’ में सनी के आपोजिट तुषार कपूर होंगे. वहीं इससे पहले सनी फिल्‍म ‘रागिनी एमएमएस 2′ में नजर आई थी.’एक पहेली लीला’ 10 अप्रैल का रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें