धनुष की बढ़ी डिमांड
साउथ के सुपरस्टार धनुष की हिंदी फिल्म रांझणा क्या कामयाब हो गयी कि उनकी डिमांड में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. लक्स की विज्ञापन फिल्म के बाद धनुष जल्द ही चूइंग-गम ब्रांड सेंटर फ्रेश के विज्ञापन में नजर आएंगे. गौरतलब है कि धनुष की युवाओं के बीच लोकप्रियता के चलते ही उन्हें सेंटर […]
साउथ के सुपरस्टार धनुष की हिंदी फिल्म रांझणा क्या कामयाब हो गयी कि उनकी डिमांड में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. लक्स की विज्ञापन फिल्म के बाद धनुष जल्द ही चूइंग-गम ब्रांड सेंटर फ्रेश के विज्ञापन में नजर आएंगे.
गौरतलब है कि धनुष की युवाओं के बीच लोकप्रियता के चलते ही उन्हें सेंटर फ्रेश के विज्ञापन के लिए चुना गया. इस विज्ञापन फिल्म से जुड़ी कंपनी के प्रमुख की मानें तो धनुष बॉलीवुड में प्रवेश करने के बाद से ही युवाओं में बहुत लोकिप्रय हो गये हैं. जो हमारा बाजार है, वैसे इस ब्रांड के लिए नये विज्ञापन का निर्माण शुरू हो गया है, जिसका प्रसारण इस साल के आखिर में शुरू होगा.
इस विज्ञापन फिल्मधनुष की बढ़ी डिमांड साउथ के सुपरस्टार धनुष की हिंदी फिल्म रांझणा क्या कामयाब हो गयी कि उनकी डिमांड में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. लक्स की विज्ञापन फिल्म के बाद धनुष जल्द ही चूइंग-गम ब्रांड सेंटर फ्रेश के विज्ञापन में नजर आएंगे.
गौरतलब है कि धनुष की युवाओं के बीच लोकप्रियता के चलते ही उन्हें सेंटर फ्रेश के विज्ञापन के लिए चुना गया. इस विज्ञापन फिल्म से जुड़ी कंपनी के प्रमुख की मानें तो धनुष बॉलीवुड में प्रवेश करने के बाद से ही युवाओं में बहुत लोकिप्रय हो गये हैं. जो हमारा बाजार है, वैसे इस ब्रांड के लिए नये विज्ञापन का निर्माण शुरू हो गया है, जिसका प्रसारण इस साल के आखिर में शुरू होगा.