शाहरुख-दीपिका को पछाड़ आमिर-अनुष्‍का पहले पायदान पर

किस्‍मत कब पलटा खा जाये कोई कह नहीं सकता. जी हां कुछ ऐसा ही हुआ जानेमाने अभिनेता आमिर खान और शाहरुख खान के साथ. दोनों ने ही पिछले साल एक-एक फिल्‍में की. शाहरुख ने अपने अंदाज में दर्शकों को ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ कहा तो आमिर बन गये ‘पीके’ के एलियन. दीपिका और शाहरुख काफी समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 4:43 PM

किस्‍मत कब पलटा खा जाये कोई कह नहीं सकता. जी हां कुछ ऐसा ही हुआ जानेमाने अभिनेता आमिर खान और शाहरुख खान के साथ. दोनों ने ही पिछले साल एक-एक फिल्‍में की. शाहरुख ने अपने अंदाज में दर्शकों को ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ कहा तो आमिर बन गये ‘पीके’ के एलियन. दीपिका और शाहरुख काफी समय से टाइम्स सेलेबेक्स सूची में नंबर एक पर थे लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि अनुष्‍का शर्मा और आमिर खान सांतवें और नवें पायदान से लेकर सीधे नंबर एक पर आ गये.

‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ में कोई खास कहानी तो नहीं थी लेकिन फिल्‍म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. दीपिका ने भी अपनी एक्टिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसके बाद आमिर और अनुष्‍का फिल्‍म ‘पीके’ में नजर आये. फिल्‍म की कहानी लोगों को पसंद आई वहीं फिल्‍म विवादों में आ घिरी. फिल्‍म ने ऐसी कमाई की कि वह बन गई बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म.

दिसंबर में कराए गए सर्वे में आमिर खान को 62 अंक जबकि सलमान खान को 39 अंक, शाहरुख खान को 38 अंक, अजय देवगन को 31.5 अंक और अमिताभ बच्चन को 29 अंक मिले हैं. वहीं रणवीर कपूर 25 अंक के साथ छठे, अक्षय कुमार 22 अंक के साथ सातवें, रितिक रोशन 20 अंक के साथ आठवें, संजय दत्त 19.5 अंक के साथ नौवे जबकि अर्जुन कपूर 19 अंक के साथ दसवें नंबर पर रहे.

अभिनेत्रियों में अनुष्का शर्मा बाजी मारते हुए 49.5 अंकों के साथ पहले पायदान पर रही. वहीं प्रियंका चोपड़ा 42 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. सोनाक्षी सिन्हा 38 अंक के साथ तीसरे दीपिका पादुकोण 36 अंक के साथ चौथे और करीना कपूर 32.5 अंक के साथ पांचवे नंबर पर रहीं. सोनम कपूर 23 अंक के साथ छठे, यामी गौतम 19.5 अंक के साथ सातवे, कैटरीना कैफ 19 अंक के साथ आठवें, आलिया भट्ट 18.5 अंक के साथ नवे और माधुरी दीक्षित 18 अंक के साथ दसवे नंबर पर रही.

आपको बता दें कि टाइम्स सेलेबेक्स वेबसाईट में बॉलीवुड के सितारों पर तैयार की गई अंक तालिका उनके फिल्मों की सफलता, उनके न्यूज में बने रहने, उनके द्वारा किए गए विज्ञापन और सोशल नेटवर्किंग साइट और इंटरनेट पर उनकी सक्रियता को देखकर तैयार की जाती है.

Next Article

Exit mobile version