”UDTA PUNJAB” में मेरी भूमिका डरावनी है: शाहिद कपूर

मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में उनकी भूमिका उनके द्वारा निभाई गयी अब तक की सबसे कठिन भूमिका है. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. शाहिद कपूर के अलावा इस फिल्‍म में आलिया भट्ट और करीना कपूर भी नजर आयेंगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 5:00 PM

मुंबई : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में उनकी भूमिका उनके द्वारा निभाई गयी अब तक की सबसे कठिन भूमिका है. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. शाहिद कपूर के अलावा इस फिल्‍म में आलिया भट्ट और करीना कपूर भी नजर आयेंगी.

‘उड़ता पंजाब’ को निर्देशक अभिषेक चौबे निर्देशित कर रहे हैं और इसमें उनकी पूर्व प्रेमिका करीना कपूर और उनकी आगामी फिल्म ‘शानदार’ की सह-कलाकार अलिया भट्ट भी होंगी. 33 वर्षीय शाहिद ने ट्विटर पर लिखा इस फिल्म में उनकी भूमिका उनके द्वारा निभाई गयी अब तक की सबसे डरावनी भूमिका है. मुझे पता नहीं है कि मैं इसे ठीक से कर रहा हूं या नहीं. आप सभी मुझे शुभकामनाएं दें.

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शाहिद और करीना परदे पर साथ में दिखेंगे या नहीं. दोनों ने अंतिम बार वर्ष 2007 में फिल्म ‘जब वी मेट’ में एक साथ काम किया था. इस फिल्‍म को दर्शकों ने पसंद किया था. फिल्‍म के गाने भी सुपरहिट हुए थे.वहीं फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ की कहानी को चौबे और सुदीप शर्मा ने लिखा है, जिसमें तीन कहानियां एक साथ चलती है. वहीं करीना और शाहिद को लंबे समय बाद पर्दे पर एकसाथ देखना दिलचस्‍प होगा. इससे पहले शाहिद फिल्‍म ‘हैदर’ में नजर आये थे. फिल्‍म में उनके एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.

Next Article

Exit mobile version