13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिये सनी लियोन की ”एक पहेली…” में क्‍या है खास

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सनी लियोन के फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि वो जल्‍द ही अपनी आगामी फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ में नजर आनेवाली है. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. दर्शकों ने ट्रेलर को जबरदस्‍त रिस्‍पांस दिया है. ‘बेबी डॉल’ सनी इस बात से अच्‍छी तरह से वाकिफ है […]

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सनी लियोन के फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि वो जल्‍द ही अपनी आगामी फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ में नजर आनेवाली है. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. दर्शकों ने ट्रेलर को जबरदस्‍त रिस्‍पांस दिया है. ‘बेबी डॉल’ सनी इस बात से अच्‍छी तरह से वाकिफ है कि अपने फैंस को कैसे खुश रखा जाता है. फिल्‍म में सनी राजस्‍थानी में डायलॉग बोलती भी नजर आयेंगी. जानिये फिल्‍म में क्‍या है खास :

सनी ट्रिपल रोल में आयेंगी नजर

फिल्‍म में सनी एक किरदार में एक्‍टर बन यह डायलॉग बोलती हुई नजर आ रही हैं कि, ‘सक्सेस का शॉर्ट कट है शॉर्ट स्कर्ट’. इसके अलावा दूसरे रोल में सनी राजस्थान की छोरी के रूप में दिखाई गई है जो के राजस्‍थानी भाषा में डायलॉग बोल रही हैं. वहीं तीसरे रोल में सनी लंदन की मेम के किरदार में नजर आ रही हैं. दर्शक उनकी एक्टिंग को देखकर जरूर सनी की तारीफ करेंगे. फिल्‍म में बेहद बोल्‍ड अंदाज में सनी कहती हैं ‘लीला ना है म्‍हारा…लीला’.
गाने की शूटिंग के दौरान 100 लीटर दूध से का इस्‍तेमाल
राजस्‍थान की कड़कड़ाती ठंड में सनी लियोन पर एक गाना फिल्‍माया गया है. इस गाने में सनी को शाही अंदाज से स्‍नान करते दिखाया गया है. खास बात यह है कि सनी के स्‍नान के लिए 100 लीटर दूध का इस्‍तेमाल किया गया है. वहीं दूध को पतला करने के लिए उसमें गरम पानी भी मिलाया गया है.
संस्‍पेंस से भरा ट्रेलर
फिल्‍म का ट्रेलर सस्‍पेंस से भरा है. सनी के डर को बीमारी का नाम दिया गया है. अब वो सचमुच में डर है या सनी कोई पेंसेंट है यह तो फिल्‍म रिलीज होने के बाद ही पता चल पायेगा. उन्‍होंने बोल्‍ड सीन फिल्‍माने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्‍होंने रजनीश द़ग्‍गल के साथ कई सीन शुट किये हैं.
‘ढोली तारो ढोल बाजे’ में ठुमका लगायेंगी सनी
सनी बनी लीला एक से ज्‍यादा रोल में नजर आ रही है. फिल्म में ऐश्वर्या-सलमान की हिट ‘ढ़ोली तारो ढ़ोल बाजे’ पर हॉट सनी डांस करती हुई नजर आएंगी. सनी का देशी लुक दर्शकों को बेहद पसंद आयेगा. इस गाने को राजस्‍थानी तड़का भी दिया गया है.
Undefined
जानिये सनी लियोन की ''एक पहेली... '' में क्‍या है खास 2
‘हेट स्‍टोरी 2’ के जय भानुशाली लीड रोल में
‘हेट स्‍टोरी 2’ से फेमस हो चुके अभिनेता जय भानुशाली भी लीड रोल में हैं. वे फिल्‍म में कई पहेलियों के बीच घिरे नजर आते हैं. वे शहर से आये एक टूरिस्‍ट के किरदार में है जो ऐसी जगह पहुंच जाता है फिर वहां से वापस आने के लिए उसे कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.
रहस्‍य को समेटे हुए
फिल्‍म अपने अंदर कई रहस्‍यों को समेटे हुए है. वो सचमुच में ट्रिपल रोल में है या फिर किसी बीमारीसे परेशान है. या फिर कहानी पुनजर्न्मपर आधारित हैं. फिल्‍म ‘भूल-भूलैय्या’ में विद्या बालन भी एक साथ दो किरदारों में नजर आई थे बाद में फिल्‍म में वो एकबीमारीसे ग्रसित दिखाया गया था. अब क्‍या फिल्‍म भी कुछ ऐसी ही है या फिर कहानी में कोई और संस्‍पेंस है यह जानने के लिए फिल्‍म के रिलीज होने का इंतजार करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें