मुबंई : बॉलीवुड हस्तियों ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने दिल्ली की 70 सीटों में से 66 सीटों पर जीत दर्ज की है.
संगीतकार विशाल डडलानी खुद भी आप के समर्थक हैं. वह पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वह उनका समर्थन करने के लिए सबका धन्यवाद करते हैं.उन्होंने कहा,’ जय हिंद… दिल्ली जाने के लिए उडान में सवार हो रहा हूं… मैं वहां जितने लोगों से मिला उन सबका धन्यवाद करता हूं… क्या सुबह है…’ आप के अन्य समर्थक, निर्देशक अभिनव सिन्हा भी राजधानी में जश्न में शामिल हुए.
उन्होंने पोस्ट किया,’ आखिरकार….. मैं वहां हूं जहां जश्न मनाया जा रहा है. गौरवान्वित….’ निर्देशक प्रीतीश नंदी ने ट्वीट किया,’ आप की जीत भारत के चुनावी इतिहास की सबसे बडी जीतों में से एक है.’ फिल्मकार शेखर कपूर ने इस जीत को युवाओं की जीत करार दिया.
उन्होंने कहा,’ भारत के युवा मतदाताओं ने देश को एक स्पष्ट संदेश दिया है. गड़बड़ करोगे तो बच नहीं पाओगे. यह हमारा देश है. हमारा भविष्य है. यह स्वीकार करने का वक्त है कि भारत के युवा मतदाता व्यक्तिगत तौर पर बहुत ज्यादा विवेकी हैं जो स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर स्पष्टता से सोचते है.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे केजरीवाल को संबोधित करते हुए कपूर ने कहा,’ प्रिय अरविंद केजरीवाल अब आप के लिए यह साबित करने का वक्त है कि मतदाताओं ने जो अपार विश्वास आपके कंधों पर रखा है आप उसके लायक हैं.’