नाना पाटेकर की ”अब तक छप्‍पन 2” का ट्रेलर लॉन्‍च, क्लिक करें…

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता नाना पाटेकर की आगामी फिल्‍म ‘अब तक छप्‍पन 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. नाना पाटेकर के फैंस के लिए खुशखबरी है कि वे फिर एकबार उनके दमदार डायलॉग और एक्‍शन देखेंगे. पिछली फिल्‍म ‘अब तक छप्‍पन’ में उनकी एक्‍टिंग दमदार थी. नाना पाटेकर ने इस फिल्‍म से दर्शकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 10:43 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता नाना पाटेकर की आगामी फिल्‍म ‘अब तक छप्‍पन 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. नाना पाटेकर के फैंस के लिए खुशखबरी है कि वे फिर एकबार उनके दमदार डायलॉग और एक्‍शन देखेंगे. पिछली फिल्‍म ‘अब तक छप्‍पन’ में उनकी एक्‍टिंग दमदार थी. नाना पाटेकर ने इस फिल्‍म से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी थी. वहीं फिल्‍म के सीक्‍वल में वे एक अफ कॉप का किरदार निभाते नजर आयेंगे.

नाना पाटेकर लंबे समय बाद दोबारा इस फिल्‍म से दर्शकों का एंटरटेन करेंगे. फिल्‍म इसी महीने के अंत में रिलीज होगी. ट्रेलर भी दमदार नजर आ रहा है. इस फिल्‍म में भी उनके डायलॉग का तड़का लगा है. ‘अब तक छप्‍पन 2’ में इंस्पेक्टर साधु अगाशे की भूमिका निभाते नजर आयेंगे. फिल्‍म की कहानी वहां से शुरू होगी जहां पिछली फिल्‍म में खत्‍म हुई थी. फिल्‍म में गुल पनाग और आशुतोष राणा भी मुख्‍य भूमिका में होंगे.

उन्‍होंने ‘अपहरण’, ‘क्रांतिवीर’ और ‘परिन्‍दा’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है. दर्शकों ने उनकी दमदार एक्टिंग को हमेशा ही पसंद किया है. ‘अब तक छप्‍पन’ में उन्‍होंने मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक की भूमिका निभाई थी.

फिल्म की खास बात यह भी है कि ‘अब तक छप्पन’ साल 2004 में 27 फरवरी को ही रिलीज हुई थी. अब सीक्‍वल भी इसी माह के अंत में रिलीज होगी. इस फिल्म को एजाज गुलाब ने डायरेक्ट किया है.

https://www.youtube.com/watch?v=bhiHnL8Gx8o

Next Article

Exit mobile version