39 की हुई काजोल

बाजीगर, करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, गुप्त, दुश्मन, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, फना और माय नेम इज खान जैसी फिल्मों में अभिनय का जौहर दिखा चुकीं अभिनेत्री काजोल आज 39 साल की हो गई हैं. काजोल की एक्टिंग खून में हैं, क्योंकि इनके पिता शोमू मुखर्जी फिल्म निर्माता थे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 12:37 PM

बाजीगर, करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, गुप्त, दुश्मन, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, फना और माय नेम इज खान जैसी फिल्मों में अभिनय का जौहर दिखा चुकीं अभिनेत्री काजोल आज 39 साल की हो गई हैं.

काजोल की एक्टिंग खून में हैं, क्योंकि इनके पिता शोमू मुखर्जी फिल्म निर्माता थे और मां तनूजा अभिनेत्री. हिंदी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री नूतन इनकी मौसी थीं और यहां तक कि इनकी नानी शोभना समर्थ भी बेहतरीन अदाकारा रहीं. लेकिन खुद काजोल के मुताबिक उनके ऊपर अपने घर के फिल्मी माहौल का कोई खास असर नहीं पड़ा.शाहरुख खान के साथ सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्म करने वाली काजोल ने 1999 में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन से शादी कर ली थी.

काजोल उन महिलाओं के लिए भी प्रेरणा है, जिन्हें लगता है कि उनका करियर परिवार से पहले है. उनके जन्मदिन पर हम दुआ करेंगे कि बड़े पर्दे पर उनकी फिल्मी पारी इसी तरह चलती रहे और वह लाखों दिलों की धड़कन बनी रहें.

Next Article

Exit mobile version