नई दिल्ली : वीडियो साझा करने वाली वेबसाइट यूट्यूब ने आज कहा कि उसने ‘18 डेज’ नाम से महाभारत की एनीमेटिड वेब सीरीज शुरु करने के लिए मनोरंजन फर्म ग्राफिक इंडिया और प्रसिद्ध कामिक्स लेखक ग्रांट मोरिसन से गठजोड़ किया है.
एक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह सीरीज यूट्यूब के वैश्विक कार्यक्रम गीक वीक का हिस्सा है और इसका पहला भाग आज उपलब्ध होगा. इसमें कहा गया कि इस सीरीज में सालभर साप्ताहिक भाग दिखाई देंगे और ग्राफिक इंडिया वाईटी चैनल पर दिखाया जाएगा. यह प्रसारण अंग्रेजी, हिन्दी और तमिल में उपलब्ध होगा.