18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”2 दिन” महंगा पड़ गया संजय दत्‍त को…

मुंबई : पुणे की जेल में बंद अभिनेता संजय दत्त की परेशानियां और बढ़ गयी हैं क्योंकि महाराष्ट्र के जेल अधिकारियों ने अपनी जांच में पाया कि अभिनेता ने अपने आखिरी फर्लो से दो दिनों ज्यादा रहकर नियमों का उल्लंघन किया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) मीरन वोरवांकर ने राज्य के गृह विभाग को सौंपी […]

मुंबई : पुणे की जेल में बंद अभिनेता संजय दत्त की परेशानियां और बढ़ गयी हैं क्योंकि महाराष्ट्र के जेल अधिकारियों ने अपनी जांच में पाया कि अभिनेता ने अपने आखिरी फर्लो से दो दिनों ज्यादा रहकर नियमों का उल्लंघन किया है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) मीरन वोरवांकर ने राज्य के गृह विभाग को सौंपी रिपोर्ट में यह भी कहा कि संजय दत्त द्वारा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 14 दिनों की छुट्टी बढाने के लिए आवेदन करने के बाद मुंबई पुलिस और जेल अधिकारियों के बीच समन्वय की कमी थी.

बोरवांकर ने कहा,’ मैंने तीन दिन पहले गृह विभाग को जांच रिपोर्ट सौंप दी. दत्त नियमों का उल्लंघन कर दो दिन ज्यादा बाहर रहे. नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को कार्रवाई का सामना करना होगा.’ उन्होंने संकेत दिया कि जब दत्त की छुट्टी बढाने के आवेदन पर ‘विचार किया जा रहा था’ तब उन्हें जेल लौट आना चाहिए था.

नाम गुप्त रखने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा कि जेल की नियमावली के आधार पर दत्त के फर्लो के बाकी दिनों में 10 दिनों की कमी किये जाने की संभावना है. पुलिस ने कहा कि बाहर एक दिन ज्यादा रहने पर किसी दोषी की भविष्य की छुट्टियों में पांच दिनों की कटौती कर दी जाती है. इस मामले में दत्त की छुट्टियों में 10 दिनों की कमी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें