”MSG” के रिलीज को लेकर हरियाणा और चंडीगढ़ में अलर्ट…

चंडीगढ : विवादित फिल्म ‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ (एमएसजी) की रिलीज होने के मद्देनजर सिख समूहों के प्रदर्शनों की आशंका के चलते हरियाणा पुलिस ने राज्य में अलर्ट जारी किया है और कई जिलों में निषेधाज्ञा लागू की है. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की यह फिल्म आज रिलीज हो गई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 10:53 AM

चंडीगढ : विवादित फिल्म ‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ (एमएसजी) की रिलीज होने के मद्देनजर सिख समूहों के प्रदर्शनों की आशंका के चलते हरियाणा पुलिस ने राज्य में अलर्ट जारी किया है और कई जिलों में निषेधाज्ञा लागू की है. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की यह फिल्म आज रिलीज हो गई है.

शांति बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है क्योंकि सिख समूह फिल्म का विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर पहले ही पंजाब और हरियाणा के हिस्सों में आगजनी हो चुकी थी. हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यशपाल सिंघल ने लोगों से कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है.

साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह अपने इलाकों के सिनेमाहालों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करें ताकि फिल्म शांतिपूर्वक प्रदर्शित हो सके. लोगों से फिल्म के प्रदर्शन को जनसभा नहीं करने को भी कहा गया है.

चंडीगढ के गृह सचिव अनुराग अग्रवाल ने बताया,’ हमने फिल्म के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिये पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किये हैं.’ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) मोहम्मद अकील ने कहा,’ पूरा राज्य अलर्ट पर है. हमने अपने पुलिस बल को सुदृढ किया है और इसे अतिसंवेदनशील इलाकों में (कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए) तैनात किया है.’

Next Article

Exit mobile version