10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिख संगठनों ने की जम्मू कश्मीर में ”MSG” पर प्रतिबंध की मांग

जम्मू : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की भूमिका वाली फिल्म ‘एमएसजी’ के आज सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ही कई सिख संगठनों ने जम्मू कश्मीर में इस फिल्म को दिखाए जाने पर तत्काल प्रतिबंध की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने आज जम्मू पठानकोट राजमार्ग पर एकत्र होकर विवादास्पद फिल्म के खिलाफ नारे लगाए और […]

जम्मू : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की भूमिका वाली फिल्म ‘एमएसजी’ के आज सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ही कई सिख संगठनों ने जम्मू कश्मीर में इस फिल्म को दिखाए जाने पर तत्काल प्रतिबंध की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने आज जम्मू पठानकोट राजमार्ग पर एकत्र होकर विवादास्पद फिल्म के खिलाफ नारे लगाए और प्रशासन से जम्मू कश्मीर में इसके प्रदर्शन पर रोक की मांग की.

एक प्रदर्शनकारी प्रीतम सिंह ने कहा,’ इस फिल्म और जो आदमी इसके पीछे है उसने हमेशा ही अन्य समुदायों, विशेषकर सिख समुदायों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया है.’

उन्होंने दावा किया कि यह फिल्म राज्य में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा करेगी क्योंकि कई सिख संगठन आने वाले दिनों में अपना प्रदर्शन तेज करेंगे. सिंह ने कहा,’ जम्मू कश्मीर के काफी संवेदनशील राज्य होने को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को तत्काल यहां इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.’

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे जल्द ही राज्यपाल एन एन वोहरा को एक ज्ञापन सौंपकर इस मामले में हस्तक्षेप की अपील करेंगे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार को पंजाब सरकार के फैसले का अनुकरण करना चाहिए जिसने राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाया है.

एक अन्य प्रदर्शनकारी जसदीप सिंह ने कहा,’ एक आदमी जिस पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं जिनमें बलात्कार और हत्या का मामला भी है , वह कभी भगवान का संदेशवाहक नहीं हो सकता. यह फिल्म केवल एक दुष्प्रचार है जिसका मकसद उसके खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों के नतीजों को प्रभावित करना है.’

सेंसर बोर्ड द्वारा पारित किए जाने से इंकार करने के बाद इस फिल्म की रिलीज में देरी हुई थी और तभी से यह फिल्म विवादों में फंसी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें