किंग खान के घर के बाहर बने रैंप को बीएमसी ने तोड़ा, वैनिटी वैन बनाने को लेकर बनाया था रैंप

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान के घर ‘मन्‍नत’ के बाहर बने रैंप को आज बीएमसी की टीम ने तोड़ दिया है. बीएमसी की टीम ने आज सुबह से ही वहां बने रैंप के तोड़ना शुरू कर दिया था. वहीं पब्लिक का ध्‍यान रखते हुए सुरक्षा के भी पुख्‍ता इंतजाम किये गये थे. वहीं आपको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 11:44 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान के घर ‘मन्‍नत’ के बाहर बने रैंप को आज बीएमसी की टीम ने तोड़ दिया है. बीएमसी की टीम ने आज सुबह से ही वहां बने रैंप के तोड़ना शुरू कर दिया था. वहीं पब्लिक का ध्‍यान रखते हुए सुरक्षा के भी पुख्‍ता इंतजाम किये गये थे. वहीं आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही भाजपा सांसद पूनम महाजन ने इस रैप को अवैध बताकर इसे तोड़ने की मांग की थी. इस रैंप को लेकर स्‍थानीय लोगों द्वारा पहले भी शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है.

कुछ दिनों पहले भाजपा सांसद पूनम महाजन ने बांद्रा इलाके में बंगला मालिकों के बनाए अवैध सीमेंट रैंप हटाने के लिए नगर आयुक्त सीताराम कुंते को पत्र लिखा था. रांदा बैंड स्टैंड पर शाहरुख के घर मन्नत के बाहर बने इस सीमेंट के रैंप को तोड़ने का आदेश बीएमसी कमिश्नर सीताराम कुंटे ने दिया था. पूनम महाजन का कहना था कि इस रैंप के कारण माउंट मेरी चर्च आने-जाने वालों को इससे बहुत दिक्‍कत होती थी.

शाहरुख पर आरोप लगाया था कि किंग खान ने अपने वैनिटी वैन को खड़ा करने के लिए सीमेंट का एक रैंप बनवाया था. जिससे स्‍थानीय लोगों को काफी परेशानी होती थी. इस रैंप की वजह से वे एक महत्‍वपूर्ण सार्वजनिक मार्ग का इस्‍तेमाल नहीं कर पाते थे. लेकिन अब इस रैंप को तोड़ दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version