शाहरुख खान के बंगले के बाहर रैंप को तोडा गया
मुंबई: वृहन्मुंबई महानगरपालिका (एमसीजीएम) ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के उपनगरीय बांद्रा स्थित बंगले ‘मन्नत’ के बाहर बने विवादास्पद रैंप को तोड दिया है.भाजपा सांसद पूनम महाजन ने सीफ्रंट क्षेत्र के निवासियों की शिकायत के बाद इस रैंप को हटाने की मांग की थी. एमसीजीएम के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अवैध रैंप को तोड़ […]
मुंबई: वृहन्मुंबई महानगरपालिका (एमसीजीएम) ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के उपनगरीय बांद्रा स्थित बंगले ‘मन्नत’ के बाहर बने विवादास्पद रैंप को तोड दिया है.भाजपा सांसद पूनम महाजन ने सीफ्रंट क्षेत्र के निवासियों की शिकायत के बाद इस रैंप को हटाने की मांग की थी. एमसीजीएम के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने अवैध रैंप को तोड़ दिया है.’’ यह कार्रवाई तब की गई जब 49 वर्षीय अभिनेता एक नोटिस का जवाब देने में विफल रहे जिसमें उनसे सात दिन के भीतर इसे हटाने को कहा गया था.
अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले साल दिए गए नोटिस का पालन नहीं करने के लिए अभिनेता को जुर्माने का भुगतान भी करना पड सकता है.’’ स्थानीय सांसद महाजन ने एमसीजीएम आयुक्त सीताराम कुंटे को 29 जनवरी को पत्र लिखा था जिसमें उनसे ढांचे को गिराने को कहा था क्योंकि वहां के निवासियों ने इससे होने वाली गडबडी और यातायात में परेशानी को लेकर शिकायत की थी. खान का नाम लिए बिना पत्र में कहा गया था, ‘‘रैंप का बंगला के मालिक अपने निजी भारी मोटर वाहन को खडा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अवैध रैंप को तोडा जाए.’’