अब रणदीप अदिति के साथ कर रहे हैं डेटिंग

अभिनेत्री नीतू चंद्रा के साथ रणदीप हुड्डा के ब्रेकअप को अभी ज्यादा समय भी नहीं बीता है कि रणदीप ने फिर एक नयी गर्लफ्रेंड ढूंढ ली है.सुष्मिता सेन और नीतू चंद्राके बाद उनकी यह गर्लफ्रेंड भी अभिनेत्री ही है. मर्डर3 फिल्म की अपनी हीरोइन अदिति राव हैदरी के साथ रणदीप इन दिनों डेटिंग कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2013 12:59 PM

अभिनेत्री नीतू चंद्रा के साथ रणदीप हुड्डा के ब्रेकअप को अभी ज्यादा समय भी नहीं बीता है कि रणदीप ने फिर एक नयी गर्लफ्रेंड ढूंढ ली है.सुष्मिता सेन और नीतू चंद्राके बाद उनकी यह गर्लफ्रेंड भी अभिनेत्री ही है.

मर्डर3 फिल्म की अपनी हीरोइन अदिति राव हैदरी के साथ रणदीप इन दिनों डेटिंग कर रहे हैं. रणदीप और अदितिमर्डर3 की शूटिंग के दौरान मिले और जल्द ही एक-दूसरे के नजदीक आने लगे. सेट पर दोनों की बातचीत धीरे-धीरे बढती गयी और दोनों को एक-दूसरे का साथ पसंद आने लगा और यह साथ अब भी बरकरार है. अक्सर दोनों साथ में नजर आ ही जाते हैं साथ ही रणदीप हमेशा फोन के जरिये अदिति से जुडे. रहते हैं चाहे कितने भी शूटिंग में मशरूफ क्यों न हो.

Next Article

Exit mobile version