मुबई : अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि कपिल देव और राहुल द्रविड जैसे धुरंधरों के साथ आज क्रिकेट कमेंट्री की शुरूआत कर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं. बॉलीवुड के महानायक ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की कमेंट्री हिन्दी में की. उन्होंने इस नई भूमिका के बारे में अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की.
बिग बी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत-पाक मैच के लिए कमेंट्री पूरी हुई, कपिल, राहुल, शोएब जैसे दिग्गजों के साथ होने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. 300 का अनुमान लगाया था, जिसे पा लिया.’’ भारत ने विश्वकप मैच के दौरान आस्ट्रेलिया के एडीलेड में पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए और अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 76 रनों से धो डाला. उन्होंने लिखा है, ‘‘शाबाश, भारत जीत गया. मेरा दूसरा अनुमान भी सही हुआ. ’’ उन्होंने लिखा कि इसी तारीख को 46 साल पहले उन्होंने बॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म के लिए करार किया था.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘15 फरवरी मेरे लिए ऐतिहासिक दिन है..इस तारीख को 46 साल पहले 1969 में मैंने फिल्म उद्योग की अपनी पहली फिल्म ‘साइन’ की थी.’’ उन्होंने कमेंटरी के दौरान क्रिकेट से जुडी अपनी कई यादों को साझा किया. उन्होंने बताया कि किस तरह वह, अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन मुंबई के वानखेडे स्टेडियम पर 2011 विश्व कप फाइनल में भारत की श्रीलंका पर जीत के बाद कार लेकर सडक पर उतरे थे.
कमेंटेटर के रुप में बच्चन की प्रभावशाली शुरुआत की बॉलीवुड के कई सितारों ने भी सराहना की. बालीवुड के कई सितारों ने उनकी कमेंटरी की तारीफ ट्विटर के जरिये की. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा ,‘‘ कभी कमेंटरी इतनी दमदार नहीं लगी. भारत पाकिस्तान मैच में उन्हें लाइव कमेंटरी करते देखना शानदार रहा.’’ रितेश देशमुख ने लिखा ,‘‘ स्टार स्पोर्ट्स पर अमिताभ बच्चन लाइव. और क्या चाहिये. भारत पाकिस्तान मैच और अमिताभ बच्चन.’’ आलिया भट्ट ने लिखा ,‘‘ मैं भी मैच देख रही हूं. भारत पाक मैच में किसी भारतीय की रुचि न हो, यह नहीं हो सकता और अमिताभ बच्चन से हम सभी प्यार करते हैं.’’ शाहिद कपूर ने लिखा ,‘‘ क्या सुहानी सुबह है. भारत पाकिस्तान मैच और कमेंटरी के लिये अमिताभ बच्चन.’’