मेरी 18 साल की मेहनत अब रंग ला रही है :नवाजुद्दीन सिद्दाकी
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी का कहना है कि उनकी 18 साल की मेहनत रंग लायी है. हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दिकी को सिनेमा में उनके योगदान के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यशभारती पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. यह सम्मान नवाजुद्दीन के लिए बहुत मायने रखता है. आपको बता दें […]
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी का कहना है कि उनकी 18 साल की मेहनत रंग लायी है. हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दिकी को सिनेमा में उनके योगदान के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यशभारती पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. यह सम्मान नवाजुद्दीन के लिए बहुत मायने रखता है.
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म ‘बदलापुर’ में नजर आयेंगे. फिल्म में उनके अलावा वरुण धवन और यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग जबरदस्त बताई जा रही है. फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन ने खुलासा किया था कि नवाजुद्दीन ने स्क्रिप्ट देखकर कोई डायलॉग नहीं बोला है. वे उन्हें (नवाजुद्दीन सिद्दिकी ) को सीन समझा देते थे और जो उनके मुंह में आता था वो बोलते थे.
नवाजुद्दीन का कहना है कि,’ पुरस्कार हमेशा ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं. मैं उत्तर प्रदेश से हूं वहां से मुझे एक खास लगाव है. मैं थियेटर में जब भी अपने से सीनियर कलाकारों को यह पुरस्कार पाते देखता था मुझे अच्छा लगता था. मुझे भी इस पुरस्कार को पाने की चाह थी. मेरे 18 साल की मेहनत अब रंग ला रही है.’
नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने आगे बताया कि,’ मैंने जब नाटक में अभिनय करना शुरू किया था तब मैं 25 साल का था. मैं लगभग 15 साल पहले मुबंई आया था. मैंने काफी लंबा समय तय किया लेकिन मैं खुश हूं के अब मुझे दर्शक पसंद करने लगे और मेरी प्रशंसा कर रहे हैं. मैं फिल्मों का चयन भी बड़ी ही सावधानी से कर रहा हूं.’
इससे पहले नवाजुद्दीन फिल्म ‘किक’ में नजर आये थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. फिल्म में वे निगेटिव रोल में थे. फिल्म में उनके अलावा सलमान खान और जैकलीन फर्नाडीज ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में नवाजुद्दीन का हंसने का स्टाईल दर्शकों को खासा पसंद आया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक नवाजुद्दीन को ‘बदलापुर’ में कितना पसंद करते हैं.