अब संजय दत्‍त के जीवन पर आधारित फिल्‍म बनायेंगे राजकुमार हिरानी

फिल्‍म ‘पीके’ की अपार सफलता के बाद अब जानेमाने फिल्‍मकार राजकुमार हिरानी का कहना है कि वे इनदिनों संजय दत्‍त की बायेापिक फिल्‍म को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. संजय दत्‍त जो अभी जेल में हैं उनके साथ हिरानी ने ‘मुन्‍नाभाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्‍नाभाई’ और ‘पीके’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है. अब वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 10:46 AM

फिल्‍म ‘पीके’ की अपार सफलता के बाद अब जानेमाने फिल्‍मकार राजकुमार हिरानी का कहना है कि वे इनदिनों संजय दत्‍त की बायेापिक फिल्‍म को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. संजय दत्‍त जो अभी जेल में हैं उनके साथ हिरानी ने ‘मुन्‍नाभाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्‍नाभाई’ और ‘पीके’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है. अब वे उनके साथ एक और फिल्‍म करने जा रहे हैं. हिरानी के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म ‘पीके’ बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म है.

संजय दत्‍त की फिल्‍म को लेकर हिरानी खासा उत्‍साहित हैं. हिरानी का कहना है कि,’ संजय ने इस छोटी सी जिदंगी में कई किरदार निभाये हैं. मैं उनके जीवन के कई उतार-चढ़ाव देख चुका हूं. मैं पहले उनके बारे में ज्‍यादा नहीं जानता था लेकिन जब मैं उनसे मिला तो मुझे उनके बारे में बहुत कुछ जानने को मिला. वो बाहर से जितने कठोर दिखते हैं अंदर से उतने ही कोमल स्‍वभाव के हैं.’

हिरानी ने आगे बताया कि,’ मैंने संजय के साथ तीन फिल्‍मों में काम किया था. जब वे पैरोलपर बाहर आये थे तो मैं उनसे मिला था. मैं उनसे लगातार पच्‍चीस दिनों तक मिला इसके बाद मैंने निर्णय लिया कि मैं उनकी जीवन पर आधारित फिल्‍म बनाऊंगा. फिल्‍म की कहानी उनके पिता से उनके संबंध के बारे में, उनके परिवार के बारे में और जेल से जुड़ी कई घटनाओं पर आधारित होगी.’

इससे पहले राजकुमार हिरानी ने फिल्‍म ‘पीके’ बनाई थी. फिल्‍म में आमिर खान, संजय दत्‍त, बोमन ईरानी और अनुष्‍का शर्मा ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म को दर्शकों ने अच्‍छा रिस्‍पांस दिया था. हिरानी का कहना है कि इस फिल्‍म में दर्शक संजय दत्‍त के उस रूप को देख पायेंगे जो अभी तक उन्‍होंने नहीं देखा है.

Next Article

Exit mobile version