हुमा ने केजरीवाल से की शिकायत, कहा ”कैबिनेट में कोई महिला नहीं”

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री हुमा कुरैशी को दिल्‍ली के नये मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से काफी उम्‍मीदें हैं लेकिन उन्‍हें केजरीवाल से शिकायत भी है. हुमा को उनके कैबिनेट में महिला की कमी खल रही है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के 6 विधायकों ने दिल्‍ली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 12:46 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री हुमा कुरैशी को दिल्‍ली के नये मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से काफी उम्‍मीदें हैं लेकिन उन्‍हें केजरीवाल से शिकायत भी है. हुमा को उनके कैबिनेट में महिला की कमी खल रही है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के 6 विधायकों ने दिल्‍ली के रामलीला में पद एवं गोप‍नियता की शपथ ली. लेकिन सभी पुरुष ही हैं.

हुमा ने सवाल उठाया है कि उनके कैबिनेट में कोई महिला मंत्री क्‍यों नहीं हैं. वे हमेशा से महिला सुरक्षा की बात करते रहे हैं. हुमा ने ट्वीट किया, ‘बदलाव के लिए आपको शाबाशी अरविंद केजरीवाल. आपसे बेहतर शासन और दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा की उम्मीद करती हूं. लेकिन आपकी कैबिनेट में कोई भी महिला नहीं है.’

हुमा के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियों ने उनपर इस बात को लेकर सवाल पूछा है. जानेमाने फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर ने भी केजरीवाल से सवाल पूछा है और उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘केजरीवाल मंत्रिमंडल में किसी महिला का न होना निराशा की बात है.’

उल्‍लेखनीय है केजरीवाल ने मनीष सिसौदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, आसिम मोहम्मद खान, संदीप कुमार और जितेंद्र सिह तोमर ने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. हुमा जल्‍द ही फिल्‍म ‘बदलापुर’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में उनके अलावा वरुण धवन, नवाजुद्दीन सिद्दाकी और यामी गौतम मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

Next Article

Exit mobile version