बिग बी बोले, राष्ट्रगान सुनकर गर्व से अभिभूत हो जाता हूं…
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वे जब भी राष्ट्रगान सुनते हैं, गर्व से अभिभूत हो जाते हैं. बच्चन ने अपने ब्लॉग के माध्यम से क्रिकेट मैच शुरु होने से पहले प्रतिस्पर्धी टीमों के राष्ट्रगान बजाये जाने की प्रशंसा की. उन्होंने कल क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच होने […]
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वे जब भी राष्ट्रगान सुनते हैं, गर्व से अभिभूत हो जाते हैं. बच्चन ने अपने ब्लॉग के माध्यम से क्रिकेट मैच शुरु होने से पहले प्रतिस्पर्धी टीमों के राष्ट्रगान बजाये जाने की प्रशंसा की. उन्होंने कल क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की कमेंटरी की थी. बच्चन ने लिखा,’ एडीलेड में दोनों देशों के राष्ट्रगान बजते ही स्टूडियो में हम सभी खड़े हो गये ….राष्ट्रगान हमें भावनात्मक पल में खींच लाता है.’
मेगास्टार ने अपने घर पर प्रशंसकों के साथ मिलकर भारत की जीत की खुशी मनायी. जीत से उत्साहित बच्चन ने अपने चारों ओर राष्ट्रध्वज लपेट रखा था. उन्होंने लिखा,’ सच में बहुत अच्छा लगता है जब आपके कंधे राष्ट्रध्वज से ढंके हों, आप देशभक्ति के भाव से ओत प्रोत हो जाते हैं..यह चरम भावना का क्षण होता है.’
उन्होंने लिखा,’ जब देश और हमारी टीम की बात आती है तो आपके अंदर कुछ हिलोरे लेता है. अपने महान देश का हिस्सा होने की भावना, वह असर,वह अहसास शब्दों से परे है. सभी देशों के साथ यह बात होती है और हर राष्ट्र उस समय गर्व महसूस करता है जब उसका राष्ट्रगान बजता है. कई बार यह क्षण खेल से पहले होता है. कोई भी खेल हो, यह भावना अधिक पवित्र होती है और यह प्रेरणादायी क्षण होते हैं.खेल तो इसके बहुत बहुत बाद में आता है.’