”HEY BRO” में काम करने के लिए किसी भी बॉलीवुड स्‍टार ने नहीं लिये पैसे…

जानेमाने नृत्‍य निर्देशक-अभिनेता गणेश आचार्य का कहना है कि उन्‍होंने अपनी आगामी फिल्‍म ‘हे ब्रो’ के लिए लगभग 30 से 40 किलो वजन और बढ़ाया है. इस फिल्‍म में बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक सुपरस्‍टार्स ने मे‍हमान की भूमिका निभाई है और किसी ने पैसे भी नहीं लिये हैं. फिल्‍म का निर्देशन अजय चंढोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 4:20 PM

जानेमाने नृत्‍य निर्देशक-अभिनेता गणेश आचार्य का कहना है कि उन्‍होंने अपनी आगामी फिल्‍म ‘हे ब्रो’ के लिए लगभग 30 से 40 किलो वजन और बढ़ाया है. इस फिल्‍म में बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक सुपरस्‍टार्स ने मे‍हमान की भूमिका निभाई है और किसी ने पैसे भी नहीं लिये हैं. फिल्‍म का निर्देशन अजय चंढोक ने किया है. फिल्‍म में एक्‍शन-कॉमेडी का जबरदस्‍त तड़का लगा है.

डांस डायरेक्टर के होम प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में गणेश को कई सुपरस्टार्स की जरूरत पड़ी थी जिसमें कोई फिल्म में डांस करे तो कोई मेहमान की भूमिका निभाए. उन्‍होंने फिल्‍म के लिए अमिताभ बच्‍चन, रितिक रोशन, अक्षय कुमार, प्रभु देवा और रणवीर सिंह नजर आयेंगे. इनमें से किसी ने भी पैसे नहीं लिये.

गणेश आचार्य इन सभी कलाकारों के साथ बतौर कोरियोग्राफर कई बार और सालों से काम करते रहे हैं. ऐसे में गणेश ने जब फिल्‍म के लिए हाथ बढ़ाया तो फिर सबने हाथ थाम लिया. आपको बता दें कि फिल्‍म के हीरो वो खुद है और कॉमेडी-एक्‍शन करते नजर आयेंगे. बड़े सितारे अगर फिल्‍म में हो तो दर्शकों की भीड़ तो आयेगी ही इस बात को गणेश अच्‍छी तरह जानते हैं.

यह फिल्‍म 27 फरवरी को रिलीज होगी. गणेश का कहना है कि,’ फिल्‍म को लेकर मैं काफी उत्‍साहित हूं. फिल्‍म में मैंने मारधाड़ किया है. फिल्‍म दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी.’