फराह खान होंगी ”लंदन फिल्म महोत्सव” की मुख्य अतिथि

लंदन, 16 फरवरी :भाषा: बॉलीवुड फिल्मों की निर्देशक एवं नृत्य निर्देशक फराह खान अगले माह ब्रिटेन में होने वाले वार्षिक भारतीय फिल्म महोत्सव की मुख्य अतिथि होंगी. वर्ष 2007 में बॉक्स आफिस पर तहलका मचाने वाली ‘ओम शांति ओम’ की निर्देशिका की इस फिल्म की महोत्सव में 19 मार्च को विशेष स्क्रीनिंग होगी. इस बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 10:35 AM

लंदन, 16 फरवरी :भाषा: बॉलीवुड फिल्मों की निर्देशक एवं नृत्य निर्देशक फराह खान अगले माह ब्रिटेन में होने वाले वार्षिक भारतीय फिल्म महोत्सव की मुख्य अतिथि होंगी. वर्ष 2007 में बॉक्स आफिस पर तहलका मचाने वाली ‘ओम शांति ओम’ की निर्देशिका की इस फिल्म की महोत्सव में 19 मार्च को विशेष स्क्रीनिंग होगी.

इस बार यह महोत्सव महिला शक्ति के विषय पर केन्द्रित है और इसका मकसद पर्दे के पीछे भारतीय सिनेमा में महिलाओं के योगदान को प्रदर्शित करना है. महोत्सव के निर्देशक पुष्पेन्द्र चौधरी ने कहा,’ हम अपने महोत्सव के 17 वें संस्करण में इस साल मुख्य अतिथि के रुप में फराह खान के आने से गौरवान्वित होंगे.
उन्‍होंने आगे कहा कि,’ वह (फराह खान) सिनेमा की पुरुष प्रधान दुनिया में महिला फिल्मकारों की वास्तविक तौर पर एक आदर्श हैं. उन्हें बेहतरीन कथाओं के जरिये जनता का मनोरंजन करने वाली ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन करने में बेजोड सफलता मिली है.’

Next Article

Exit mobile version