मुंबई : लग रहा है बॉलीवुड के गायकों को बहुत जल्द अपने लिए कोई अन्य काम-धाम की तलाश शुरू करनी पड़ेगी, क्योंकि अब एक्टर्स सिर्फएक्टिंग तक ही सीमित नहीं रह गये. प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर के बाद खुद गाने की लिस्ट में जो नया नाम जुड़ने वाला है, वह है दीपिका पादुकोण का.
खबर है कि दीपिका को उनकी आगामी फिल्म तमाशा के लिए गाना गाने का ऑफर दिया गया है. इस फिल्म को इम्तियाज अली बना रहे हैं. यह भी पता चला है कि पहले तो दीपिका इस ऑफर पर हैरान रह गयीं, पर फिर उन्होंने खुशी से हां कह दिया. आपको यह भी बता दें कि इस फिल्म में होंगे उनके एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर. दीपिका से जुड़े करीबी सूत्र के अनुसार वह इन दिनों गाने की प्रैक्टिस भी कर रही हैं. यानी इस फिल्म में दीपिका के फैंस को डबल खुशी मिलने की पूरी संभावना है. फिल्म तमाशा को इसी साल रिलीज किये जाने का कार्यक्र म भी बनाया जा रहा है.