भीख मांग कर विरोध जतायेंगे ‘लिंगा’ के वितरक

रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘लिंगा’ के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग कर रहे वितरक अब भीख मांग कर अपना विरोध जतायेंगे. उन्होंने मुआवजे की अपनी मांग पूरी नहीं होने के कारण यह कदम उठाने का निर्णय लिया है. वितरकों ने पहले भी मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 12:11 PM
रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘लिंगा’ के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग कर रहे वितरक अब भीख मांग कर अपना विरोध जतायेंगे. उन्होंने मुआवजे की अपनी मांग पूरी नहीं होने के कारण यह कदम उठाने का निर्णय लिया है.
वितरकों ने पहले भी मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किये हैं, लेकिन उनका कहना है कि अब तक इस दिशा में सुनवाई नहीं हुई है, जिसके बाद मजबूरन उन्होंने भीख मांग कर विरोध जताने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि इसकी शुरुआत मंगलवार को रजनीकांत के घर के बाहर से हो सकती है.
वितरकों और थियेटर ने फिल्म के निर्माता वेंकटेश द्वारा 35 करोड़ रुपये की धनराशि लौटाने का अनुरोध ठुकराने के बाद विरोध का यह अनोखा तरीका अख्तियार करने का निर्णय लिया है. वितरक सिंगारवाडिवेलन ने बताया, ‘पिछले महीने यह फैसला किया गया था कि अत्यधिक घाटे की स्थिति में हमें मुआवजा दिया जायेगा. इसके लिए रजनी सर ने अपने दोस्त और वितरक तिरुपुर सुब्रमण्यम की नियुक्ति की थी. उन्होंने हमारे द्वारा वहन घाटे की रकम सुनिश्चित की. पर निर्माता 35 करोड़ रुपये का भुगतान करने से मना कर रहे हैं.’

Next Article

Exit mobile version