”सबसे शाणा कौन?” में आम लोगों से मिलना अच्छा लग रहा है: किंग खान

नयी दिल्ली : टीवी कार्यक्रम ‘इंडिया पूछेगा-सबसे शाणा कौन?’ के साथ साथ ‘फैन’ फिल्म की शूटिंग कर रहे अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि इतना काम करना शारीरिक रुप से थकाने वाला है लेकिन टीवी कार्यक्रम के जरिए आम लोगों से मिलना और बात करना उन्हें अच्छा लग रहा है. शाहरख ने कहा,’ फैन’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 3:37 PM

नयी दिल्ली : टीवी कार्यक्रम ‘इंडिया पूछेगा-सबसे शाणा कौन?’ के साथ साथ ‘फैन’ फिल्म की शूटिंग कर रहे अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि इतना काम करना शारीरिक रुप से थकाने वाला है लेकिन टीवी कार्यक्रम के जरिए आम लोगों से मिलना और बात करना उन्हें अच्छा लग रहा है.

शाहरख ने कहा,’ फैन’ के लिए शूटिंग के साथ साथ इस कार्यक्रम की शूटिंग करना काफी थकाउ है लेकिन आम लोगों से मिलने का मौका मिलने के कारण मुझे इस काम में आनंद आ रहा है. यह आम लोगों का कार्यक्रम है. यह शारीरिक रुप से मुश्किल है लेकिन मानसिक रुप से यह आराम देने वाला काम है क्योंकि मुझे इतने अधिक लोगों से बात करने का अवसर मिलता है.’

यह टीवी कार्यक्रम इस्राइली कार्यक्रम ‘हू इज आस्किंग?’ का भारतीय रुपांतरण है. 49 वर्षीय अभिनेता ने अपने करियर की शुरआत ‘सर्कस’ और ‘फौजी’ जैसे टीवी धारावाहिकों से की थी और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में नाम कमाया.

इसके बाद उन्होंने ‘कौन बनेगा करोडपति?’ और ‘क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं?’ जैसे कार्यक्रमों की मेजबानी की थी. शाहरख ने कहा,’ मुझे टीवी का माध्यम बहुत दिलचस्प लगता है. मुझे गेम शो पसंद है. यह कार्यक्रम भारत में देखा नहीं गया है.’ उन्होंने कहा कि गेम शो में जब कोई हारता है तो उन्हें अच्छा नहीं लगता.

Next Article

Exit mobile version