सुधीर मिश्रा की बेहतरीन फिल्म है ”और देवदास” : राहुल भट्ट
नयी दिल्ली : सुधीर मिश्रा की आगामी फिल्म ‘और देवदास’ के अभिनेता और ‘अगली’ से चर्चा बटोर चुके राहुल भट्ट का कहना है कि ‘और देवदास’ इस जाने माने निर्देशक की पहले की फिल्मों से भी बेहतरीन होगी.’और देवदास’ 1917 के चर्चित उपन्यास ‘देवदास’ का आधुनिक संस्करण है. फिल्म में रिचा चड्ढा और अदिति राव […]
नयी दिल्ली : सुधीर मिश्रा की आगामी फिल्म ‘और देवदास’ के अभिनेता और ‘अगली’ से चर्चा बटोर चुके राहुल भट्ट का कहना है कि ‘और देवदास’ इस जाने माने निर्देशक की पहले की फिल्मों से भी बेहतरीन होगी.’और देवदास’ 1917 के चर्चित उपन्यास ‘देवदास’ का आधुनिक संस्करण है. फिल्म में रिचा चड्ढा और अदिति राव हैदरी हैं.
बॉलीवुड में इस उपन्यास पर कई फिल्में बन चुकी हैं जिनमें 1935 में आई के. एल. सहगल की ‘देवदास’, 1955 में बिमल रॉय की दिलीप कुमार अभिनीत ‘देवदास’, 2001 में शाहरुख खान अभिनीत फिल्म और 2009 में आई अनुराग कश्यप की ‘देव डी’ शामिल हैं.
मिश्रा को उनकी ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘धारावी’ और ‘चमेली’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. 37 वर्षीय राहुल ने कहा,’ निर्देशक के पास नए नए विचारों का भंडार है, वह काफी उर्जावान हैं. उन्होंने कुछ अद्भुत फिल्में बनाई हैं.’राहुल ने आगे बताया कि,’ मैं इन्हें देख देख कर बडा हुआ हूं. यह देखना भी अद्भुत लगता है कि वे आज भी एक बच्चे के समान हैं. वह खुद को तलाशते हुए नजर आते हैं.’