22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे ”फुकरे” अभिनेता अशरफुल हक

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले अभिनेता अशरफ उल हक का मंगलवार दोपहर निधन हो गया. 46 वर्षीय अशरफ पिछले कुछ दिनों से बोन मैरो के कैंसर से पीड़ित थे. आपको बता दें कि अशरफ बीते कुछ दिनों से मुंबई के अंधेरी इलाके के सुनीता अस्पताल में इलाज करा […]

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले अभिनेता अशरफ उल हक का मंगलवार दोपहर निधन हो गया. 46 वर्षीय अशरफ पिछले कुछ दिनों से बोन मैरो के कैंसर से पीड़ित थे. आपको बता दें कि अशरफ बीते कुछ दिनों से मुंबई के अंधेरी इलाके के सुनीता अस्पताल में इलाज करा रहे थे. मंगलवार सुबह हालत खराब होने पर उन्हें वेटिंलेटर पर रखा गया था. इसके बाद मंगलवार दोपहर को वे इस दुनियां को अलविदा कह गये.

अशरफ ने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से वर्ष 1997 में एक्टिंग का कोर्स शुरू कि किया था. अशरफ ने ‘पान सिंह तोमर’, ‘दीवार , ‘दिल क्या करे’, ‘कलकत्ता मेल’, ‘देल्ही बेली’ और हालिया रिलीज फिल्म ‘फुकरे’ में काम किया था. अशरफ ने फिल्म ‘द लास्‍ट बहरूपिया’ से दर्शकों को दिलों में राज किया था.

अपने बेहतरीन एक्टिंग से हमेशा ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई. बॉलीवुड ने एक बड़े कलाकार को खो दिया. ‘फुकरे’ में उन्‍होंने ‘करोड़पति भिखारी’ का रोल निभाया था. अशरफ अपने पीछे अपनी पत्‍नी और एक नौ साल के बेटे को छोड़ गये.

‘ द लास्‍ट बहरूपिया’ के लिए अशरफ को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. अशरफ ने 30 से अधिक फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल व एड फिल्मों में भी काम किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें