सलमान, अजय, कैफ की इज्‍जत दांव पर, मिल सकता है गोल्‍डन ”केला अवार्ड”

वर्ष साल 2014 की सबसे बुरी फिल्म कौन सी है, वो एक्टर, डाइरेक्टर, एक्ट्रेस कौन रहे जिनकी फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप रही यह जानने के लिए सभी को गोल्डन केला अवार्ड का खासा इंतजार रहता है. आपको बता दें इस अवार्ड की नॉमिनेशन लिस्‍ट आ गई है. इस गोल्‍डन केला अवार्ड की दौड़ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 12:42 PM

वर्ष साल 2014 की सबसे बुरी फिल्म कौन सी है, वो एक्टर, डाइरेक्टर, एक्ट्रेस कौन रहे जिनकी फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप रही यह जानने के लिए सभी को गोल्डन केला अवार्ड का खासा इंतजार रहता है. आपको बता दें इस अवार्ड की नॉमिनेशन लिस्‍ट आ गई है. इस गोल्‍डन केला अवार्ड की दौड़ में सबसे आगे प्रभुदेवा की फिल्‍म ‘एक्‍शन जैक्‍सन’ और साजिद खान की फिल्‍म ‘हमशक्‍लस’ सबसे आगे है.

साजिद खान की सुपर फ्लॉप फिल्म ‘हमशकल्स’ में सैफ अली खान, राम कपूर और रितेश देशमुख ने एक से ज्‍यादा रोल निभाये थे.यह फिल्‍म पांच नामांकन के साथ सातवें वार्षिक गोल्डन केला एवार्ड्स में सबसे आगे है. वहीं प्रभुदेवा की ‘एक्शन जैक्सन’ में अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्‍हा और यामी गौतम ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इस फिल्‍म को चार नॉमिनेशन मिले हैं.

आपको बता दें कि ‘हमशकल्स’ सबसे बुरी फिल्म, सबसे बुरा निर्देशक (साजिद खान), सबसे बुरा अभिनेता (सैफ अली खान) और ‘घोर घटिया बोल’ और ‘बावरा हो गया है के’ पुरस्कार के लिए नामांकित हुई है. वहीं ‘एक्शन जैक्सन’ सबसे बुरी फिल्म, सबसे बुरा निर्देशक (प्रभुदेवा), सबसे बुरा अभिनेता व सबसे बुरी अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए नामांकित की गई है. हैरानी की बात यह है कि ‘हमशकल्स’ और ‘एक्शन जैक्सन’ के अलावा सलमान खान की ‘किक’, ऋतिक रोशन की ‘बैंग बैंग’ और शाहरुख खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ भी सर्वाधिक बुरी फिल्म की श्रेणी में नॉमिनेट की गई है.

समीक्षकों ने भी इस बात पर सवाल उठाया था कि अजय ने ऐसी फिल्‍म का चयन कैसे किया. गोल्डन केला अवार्ड अमेरिका में होने वाले गोल्डन रैस्बेरी अवार्ड्स का भारतीय संस्करण है. इस समारोह में सबसे बुरे अभिनेता और फिल्मों को पुरस्कार से नवाजा जाता है. इस साल सर्वाधिक बुरे अभिनेता की लिस्ट में सैफ अली खान और अजय देवगन सबसे आगे हैं वहीं इनदोनों के साथ-साथ अर्जुन कपूर (गुंडे) और सलमान खान (किक) का भी नाम शामिल है.

वहीं सबसे बुरी एक्ट्रेस की दौड़ में कैटरीना कैफ (बैंग बैंग), सोनाक्षी (एक्शन जैक्सन, लिंगा और हॉलीडे),जैकलीन फर्नाडीज (किक) , सोनम कपूर (उनके सभी कामों के लिए) और तमन्ना भाटिया (एंटरटेनमेंट) भी शामिल हैं. गोल्डन केला अवार्ड 2015, 14 मार्च को नयी दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में होगा.

अब देखना दिलचस्‍प होगा कि केला अवार्ड अजय देवगन को मिलता है या फिर सैफ अली खान को. या फिर ऐसा भी हो सकता है इनदोनों के अलावा ये अवार्ड किसी और की झोली में आ गिरे. वहीं एक्‍ट्रेस की दौड में सोनाक्षी होगा या कोई और इसके लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा.

Next Article

Exit mobile version