कृष 3 के लिए 28 किलो का कॉस्ट्यूम पहना विवके ने
शूटआउट एट लोकंडवाला के बाद एक बार फिर से अभिनेता विवेक ओबेरॉय फिर से विलेन बनने के लिए तैयार हैं. फिल्म कृष 3 में विवेक ओबेरॉय निगेटिव भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस सुपर विलेन के बारे में फिल्म में सुपर हीरो बने ऋतिक रोशन ने कहा कि फिल्म में विलेन कोई साधारण विलेन […]
शूटआउट एट लोकंडवाला के बाद एक बार फिर से अभिनेता विवेक ओबेरॉय फिर से विलेन बनने के लिए तैयार हैं. फिल्म कृष 3 में विवेक ओबेरॉय निगेटिव भूमिका में नजर आ रहे हैं.
इस सुपर विलेन के बारे में फिल्म में सुपर हीरो बने ऋतिक रोशन ने कहा कि फिल्म में विलेन कोई साधारण विलेन नहीं है, वह ‘सुपर विलेन’ है. फिल्म दीपावली के अवसर पर 4 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कंगना राणाउत भी नजर आने वाली हैं.