”बदलापुर” के लिए करण ने की वरुण की तारीफ

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्‍मकार करण जौहर ने अभिनेता वरुण धवन की फिल्‍म ‘बदलापुर’ में उनकी एक्टिंग को लेकर तारीफ की है. वरुण इस फिल्‍म में एकदम अलग लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में वरुण के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दाकी, यामी गौतम और हुमा कुरैशी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म इसी शुक्रवार को रिलीज होनेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:58 AM

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्‍मकार करण जौहर ने अभिनेता वरुण धवन की फिल्‍म ‘बदलापुर’ में उनकी एक्टिंग को लेकर तारीफ की है. वरुण इस फिल्‍म में एकदम अलग लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में वरुण के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दाकी, यामी गौतम और हुमा कुरैशी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म इसी शुक्रवार को रिलीज होनेवाली है. वरुण ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत करण की फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी.

करण ने ट्वीट किया कि,’ फिल्म ‘बदलापुर’ कमाल की है. वरुण धवन ने गर्व से मेरा सिर ऊंचा कर दिया है." वहीं करण ने नवाजुद्दीन की भी तारीफ की है. उन्होंने लिखा,’ यह नवाज (नवाजुद्दीन) से बेहतर कोई नहीं कर सकता था. जरूर देखें.’

वरुण इस फिल्‍म में अपने गंभीर लुक को लेकर इनदिनों सुर्खियों में है. फिल्‍म में यामी गौतम ने वरुण की पत्‍नी का किरदार निभाया है. करण ने अपनी पहली फिल्‍म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई है. उन्‍होंने अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन की फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ में भी अभिनय किया था इसके बाद वे फिल्‍म ‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हानियां’ में भी काम कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version