कोलकाता : फिल्म ‘किस्सा’ के निर्देशक अनूप सिंह रित्विक घटक को अपना गुरु मानते हैं और उन्हें उनकी ‘तितास एक्ती नादिर नाम’ फिल्म बेहद पसंद है. बंटवारे को दर्शाने वाली फिल्म ‘किस्सा’ दो वर्ष के इंतजार के बाद कल देश में रिलीज होगी.
जिनीवा में रहने वाले सिंह ने कहा,’ मैं अक्सर रित्विक की फिल्में देखता हूं. मैं खुद तो रित्विक नहीं हूं लेकिन मेरे चरित्र विस्थापन के बारे में बात करते है.’ उन्होंने कहा कि उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त फिल्म ‘किस्सा’ की कहानी ‘एक्ती नादिर नाम’ का विस्तार है.
सिंह ने कहा,’ हम इंसान होने की सच्चाई भूल जाते हैं. हम सभी के भीतर एक थोडा सा हिंदू, एक थोडा सा बौद्ध, एक थोडा सा सिख, एक थोडा सा मुस्लिम है. तो फिर हम स्वयं को अलग अलग पहचान में क्यों बांट देते हैं.’
उन्होंने इस फिल्म के नायक के तौर पर इरफान को चुने जाने के बारे में कहा,’ हालांकि इरफान पंजाबी नहीं बोलते लेकिन मैंने उन्हें चुना क्योंकि मुझे लगा कि एक अभिनेता के तौर पर वह शरणार्थी होने का किरदार बेहतरीन तरीके से निभा सकते हैं.’