बोलीं अनुष्‍का, खुशकिस्‍मत हूं कि मुझे नील के साथ काम करने का मौका मिला

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा अपनी आगामी फिल्‍म ‘एनएच 10’ में नील भूपालम के साथ काम कर बेहद खुश है. उनका कहना है कि वे अपनेआप को खुशकिस्‍मत मानती है कि उन्‍हें नील के साथ काम करने का मौका मिला. फिल्‍म में दोनों ने एक प्रेमी युगल की भूमिका निभाई है. फिल्‍म में नील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 1:45 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा अपनी आगामी फिल्‍म ‘एनएच 10’ में नील भूपालम के साथ काम कर बेहद खुश है. उनका कहना है कि वे अपनेआप को खुशकिस्‍मत मानती है कि उन्‍हें नील के साथ काम करने का मौका मिला. फिल्‍म में दोनों ने एक प्रेमी युगल की भूमिका निभाई है. फिल्‍म में नील के अभिनय से वे खासा उत्‍साहित हैं. अनुष्‍का का किरदार इस फिल्‍म में थोड़ा अलग है.

फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान अनुष्‍का ने बताया कि,’ नील देश के सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेताओं में से एक हैं. मेरी खुशकिस्‍मती है कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला. अगर आप अच्‍छे अभिनेताओं के साथ काम करते हैं तो आपकी एक्टिंग पर भी प्रभाव पड़ता है. उनकी एक्टिंग दर्शकों को प्रभावित करेगी.’

फिल्‍म में दोनों एक रोड ट्रिप पर जाते हैं और यहां से शुरू होती है अपनेआप को बचाने के लिए संघर्ष की कहानी. फिल्‍म को लेकर अनुष्‍का खासा उत्‍साहित हैं उनका कहना है कि इस फिल्‍म में दर्शक मुझे एक अलग किरदार में देख पायेंगे. इससे पहले अनुष्‍का फिल्‍म ‘पीके’ में एक पत्रकार के किरदार में नजर आई थी.

इरोज इंटरनेशनल और फैंटम फिल्म्स के सह निर्माण में बनी इस फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है. फिल्म में अनुष्का और नील के अलावा दर्शन कुमार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. दर्शन इससे पहले फिल्‍म ‘मैरीकॉम’ में नजर आये थे. फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version