सोनम बहन रिया के साथ फैशन ब्रैंड ”रेसन” को जल्‍द करेगी लॉन्च

फैशन की बात हो और वहां सोनम कपूर का नाम न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. सोनम फिल्‍मों के साथ-साथ अपने इस पैशन के लिए भी हमेशा तैयार रहती है. वहीं सोनम अब इस दिशा में नया काम शुरू करने जा रही है. जी हां व अपनी बहन रिया कपूर के साथ मिलकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 3:19 PM

फैशन की बात हो और वहां सोनम कपूर का नाम न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. सोनम फिल्‍मों के साथ-साथ अपने इस पैशन के लिए भी हमेशा तैयार रहती है. वहीं सोनम अब इस दिशा में नया काम शुरू करने जा रही है. जी हां व अपनी बहन रिया कपूर के साथ मिलकर फैशन ब्रैंड ‘रेसन’ लॉन्च करने जा रही हैं. इसे लेकर सोनम खासा उत्‍साहित है.

‘रेसन’ के बारे में बात करते हुए सोनम ने बताया कि,’ यह मेरा सपना था और इसके लिए मैंने जीतोड़ मेहनत की है. मेरे लिए इसकी शुरूआत करना बहुत खुशी की बात है.’ सोनम ने ट्वीटर पर भी लिखा कि,’ रेसन एक सपना है, जिसे मैं और रिया दोनों सालों से देखते आए हैं. हम दोनों ने इसके बहुत मेहनत की है.’

सोनम और रिया काफी समय से इस ब्रैंड पर काम करते आ रहे हैं. वहीं रिया ने कई बार सोनम का स्टाइल भी तय किया है. आपको बता दें कि उनका ब्रैंड इस साल सितंबर में लॉन्च होने जा रहा है. सोनम इसके साथ ही अपनी आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’की शूटिंग को लेकर काफी व्‍यस्‍त हैं.

सोनम हाल ही में फिल्‍म ‘डॉली की डोली’ में नजर आई थी. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर कोई खास कमाई नहीं की. वहीं दर्शकों की निगाहें अब उनकी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का वेट कर रहे हैं. फिल्‍म में उनके आपोजिट सलमान खान है. फिल्‍म में वे दोहरी भूमिका में नजर आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version