कायनात अरोरा ने ग्रैंड मस्ती में भूमिका के लिए 200 लड़कियों को पीछे छोड़ा
तीन साल पहले अक्षय कुमार अभिनीत खट्टा मीठा में एक आइटम सॉन्ग से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री कायनात अरोरा को आखिरकार इंद्र कुमार की फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ में अभिनय का मौका मिल ही गया.मॉडलिंग की दुनिया से अभिनय के क्षेत्र में आईं कायनात ने कहा कि फिल्म के ऑडिशन के दौरान 200 लड़कियों […]
तीन साल पहले अक्षय कुमार अभिनीत खट्टा मीठा में एक आइटम सॉन्ग से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री कायनात अरोरा को आखिरकार इंद्र कुमार की फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ में अभिनय का मौका मिल ही गया.मॉडलिंग की दुनिया से अभिनय के क्षेत्र में आईं कायनात ने कहा कि फिल्म के ऑडिशन के दौरान 200 लड़कियों को पीछे छोड़ने के बाद उन्हें यह भूमिका मिली. यह फिल्म वास्तव में वर्ष 2004 की हिट ‘मस्ती’ का सीक्वल है.
इस फिल्म में विवेक ओबरॉय, आफताब शिवदासानी और रीतेश देशमुख वही भूमिकाएं निभाएंगे जो उन्होंने ‘मस्ती’ में निभाई थी.कायनात ने बताया ‘फिल्म के लेखक मिलाप के जरिये मुझे यह भूमिका मिली. उन्होंने मुझे संपर्क किया और बताया कि उन्हें विवेक के लिए एक नायिका की तलाश है. उन्होंने बताया कि भूमिका के लिए वह पहले ही करीब 200 लड़कियों का टेस्ट ले चुके हैं.कायनात ने कहा ‘मस्ती एक बड़ी हिट फिल्म थी और मुझे इसके सीक्वल में विवेक के साथ काम करने का मौका मिला है. मैंने तत्काल हां कह दी. इसके अलावा, यह इंद्र कुमार की फिल्म है. वह बहुत ही संवेदनशील और वरिष्ठ निर्देशक हैं और अगर मैं इस फिल्म को इंकार कर देती तो मुझसे बड़ा मूर्ख और कोई नहीं होता.
फिल्म में कायनात के अलावा ब्रूना अब्दुल्ला, करिश्मा तन्ना, सोनाली कुलकर्णी, मरियम जकारिया और मंजरी फड़नीस भी हैं. फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी.
इस फिल्म में भूमिका के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि वह इसमें सीधी सादी लड़की बनी हैं जो बाद में ग्लैमर गुड़िया बन जाती है.उन्होंने कहा मैं फिल्म में मूलरुप से दो भूमिकाएं निभा रही हूं. शुरु में मैं एक सीधी सादी लड़की बनी हूं जो बदसूरत है, दांतों में तार लगाती है और पानी की एक बोतल तथा स्कूल का बस्ता ले कर कॉलेज जाती है. लेकिन बाद में मैं बदल जाती हूं और एक बहुत सुंदर करियर गर्ल बन जाती हूं.
वर्ष 2010 में प्रियदर्शन की ‘खट्टा मीठा’ में ‘आइला रे आइला’ आइटम सॉन्ग करने के बाद कायनात को कई फिल्मों के प्रस्ताव मिले. लेकिन वह किसी एक भूमिका में बंधना नहीं चाहती थीं इसलिए उन्होंने सही प्रस्ताव का इंतजार किया.
अब वह विक्रम भट्ट की हेट स्टोरी 2 में भी एक आइटम सॉन्ग करते नजर आएंगी.