धूम 3 को लेकर उत्साहित आमिर
धूम सीरिज की अगली फिल्म धूम 3 को लेकर आमिर खान खासे उत्साहित दिख रहे हैं. फिल्म का फाइनल कट देखने के बाद वे अपने आपको रोक नहीं सके और फेसबुक पर उन्होंने लिखा ‘दोस्तों… अभी-अभी मैंने धूम 3 का फाइनल कट देखा है और मैं चाहता हूं कि आप भी इसे जल्दी से देखें. […]
धूम सीरिज की अगली फिल्म धूम 3 को लेकर आमिर खान खासे उत्साहित दिख रहे हैं. फिल्म का फाइनल कट देखने के बाद वे अपने आपको रोक नहीं सके और फेसबुक पर उन्होंने लिखा ‘दोस्तों… अभी-अभी मैंने धूम 3 का फाइनल कट देखा है और मैं चाहता हूं कि आप भी इसे जल्दी से देखें. अचानक ऐसा लगने लगा है कि क्रिसमस बहुत दूर है.‘
फिल्म में अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने काफी खतरनाक स्टंट किए हैं. हाल ही में फिल्म के सेट पर एक स्टंट करती हुई दिखी थीं.कैटरीना ने इससे पहले ‘एक था टाइगर’ में भी स्टंट सीन किए थे. अब उनके फैन्स को ‘धूम 3’ में भी उनसे यही उम्मीद है. 2004में शुरू हुई धूम फ्रेंचाइजी का यह तीसरा भाग है. इसमें आमिर के साथकैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चनऔर उदय चोपड़ा नजर आएंगे. इस वर्ष क्रिसमस पर यह फिल्म रिलीज होगी.