शाहरुख से डर गया पाकिस्तान
ईद पर रिलीज हो रही चेन्नई एक्सप्रेस से पाक्सितानी फिल्म इंड्रस्ट्री डर गई है. पहले खबर आ रही थी कि पाकिस्तान में ईद के अवसर पर कोई हिंदी फिल्म रिलीज नहीं की जाएगी.अब खबर है कि चेन्नई एक्सप्रेस की रिलीज के कारण पाकिस्तानी फिल्म ‘मैं हूं शाहिद अफरीदी’ की रिलीज टाल दी गई है. बॉक्स […]
ईद पर रिलीज हो रही चेन्नई एक्सप्रेस से पाक्सितानी फिल्म इंड्रस्ट्री डर गई है. पहले खबर आ रही थी कि पाकिस्तान में ईद के अवसर पर कोई हिंदी फिल्म रिलीज नहीं की जाएगी.अब खबर है कि चेन्नई एक्सप्रेस की रिलीज के कारण पाकिस्तानी फिल्म ‘मैं हूं शाहिद अफरीदी’ की रिलीज टाल दी गई है. बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख से मुकाबले के डर ने मैं हूं शाहिद अफरीदी के निर्मातों को थाम दिया. अब फिल्म को ईद के बाद रिलीज किया जाएगा.
मैं हूं शाहिद अफरीदी (एमएचएसए) को इस साल पाकिस्तान में बनने वाली सबसे बड़ी और सबसे चर्चित फिल्म माना जा रहा है.एक पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक फिल्म की रिलीज टाल दी गई है, मगर इससे जुड़े लोग वजह साफ साफ नहीं बता रहे हैं. फिल्म के प्रॉड्यूसर हुमायूं सईद मुल्क से बाहर हैं. फिल्म लिखने वाले वसे चौधरी कह रहे हैं कि आखिरी वक्त में कुछ दिक्कत आ गई, इसलिए रिलीज टालनी पड़ी.