मैं विराट की तरह ”चिकना छोकरा” नहीं : सलमान

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान ने क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है. एक ज्‍वैलरी शॉप के उद्घाटन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सलमान ने कहा कि वह विराट एक चिकना छोरा है साथ ही वह उसकी तरह चिकने छोकरे नहीं हैं. दरअसल दर्शक सलमान की तुलना अक्‍सर विराट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 12:49 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सलमान खान ने क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है. एक ज्‍वैलरी शॉप के उद्घाटन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सलमान ने कहा कि वह विराट एक चिकना छोरा है साथ ही वह उसकी तरह चिकने छोकरे नहीं हैं. दरअसल दर्शक सलमान की तुलना अक्‍सर विराट से करते रहते हैं.

सलमान जहां अपने मूडी स्‍वभाव के लिए जाने जाते हैं वही विराट के स्‍वभाव से तो सब वाकिफ ही है. क्रिकेट के मैदान में विराट को कई बार आक्रमक रूप में देखा जा चुका है. दोनों को लेकर लडकियों की दीवानगी भी दर्शक जानते ही हैं. वहीं दोनों का मूड जब ठीक रहे तो मुस्‍कुराहट चेीरे पर बिखरी होती है वहीं गुस्‍सा आने पर दोनों किसी की नहीं सनते.

ऐसे में जब पत्रकारों ने सलमान खान से इस तुलना के बारे में पूछा तो सलमान ने विराट का मजाक उड़ाते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं विराट कोहली जैसा हूं. मैं उतना चिकना नहीं दिखता हूं यार.

इन दिनों सलमान अपनी आागामी फिल्‍म ‘प्रेत रतन धन पायो’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में उनके आपोजिट सोनम कपूर नजर आयेंगी. इसके अलावा सलमान इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बहरंगी भाईजान’ को लेकर भी खासा व्‍यस्‍त है. फिल्‍म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में हैं.

Next Article

Exit mobile version