हैप्‍पी बर्थडे : अब भी ”मैंने प्‍यार किया” से दर्शकों के दिलों में राज कर रही है भाग्‍यश्री

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री भाग्‍यश्री भले ही फिल्‍मी करियर को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन दर्शक के दिलों में वो अभी भी बसी हुई है. उनकी फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार किया’ को कैसे कोई भूल सकता है. फिल्‍म में सलमान और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. उनके भोलेपन, उनका सादगी आज भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 4:26 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री भाग्‍यश्री भले ही फिल्‍मी करियर को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन दर्शक के दिलों में वो अभी भी बसी हुई है. उनकी फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार किया’ को कैसे कोई भूल सकता है. फिल्‍म में सलमान और उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. उनके भोलेपन, उनका सादगी आज भी दर्शकों के जेहन में हैं. महाराष्ट्र के शाही पटवर्धन खानदान में 23 फरवरी 1969 को श्रीमंत राजा विजय सिंह राव माधोराव पाटवर्धन की संतान के रूप में भाग्यश्री का जन्म हुआ था. उनका पूरा नाम श्रीमंत राजकुमारी भाग्यश्री राजे पटवर्धन है.

‘मैंने प्‍यार किया’ के बाद सलमान की गाड़ी तो पटरी पर चल पड़ी लेकिन भाग्‍यश्री की गाड़ी वहीं रूक गई. इस फिल्‍म के बाद ही उन्‍होंने अपने बचपन के दोस्‍त हिमालय दासानी से शादी कर ली. इसके बाद भी उन्‍हें फिल्‍मों के ऑफर आये लेकिन भागयश्री ने यह कहकर फिल्‍में ठुकरा दी कि वह वहीं फिल्‍म करेंगी जिसमें उनके पति अभिनेता की भूमिका निभायेंगे.

यह बात निर्माता-निर्देशकों को रास नहीं आई और भाग्‍यश्री का करियर वहीं ठप्‍प हो गया. भाग्‍यश्री की इस जिद ने उनके करियर को फुलस्‍टॉप कर दिया. वर्ष 1992 में अपने पति हिमालय के साथ उन्‍होंने ‘कैद में है बुलबुल’, ‘त्यागी’ और ‘पायल’ जैसी फिल्‍मों में काम किया. लेकिन तीनों फिल्‍मों को दर्शकों ने नकार दिया. इसके बाद भाग्यश्री ने जिद छोड़ते हुए अविनाश वधावन के साथ 1993 की ‘घर आया मेरा परदेशी’ में भी अभिनय किया. यह उनकी 90 के दशक की आखिरी फिल्म थी.
इसके बाद वो कभी फिल्‍मों में नजर नहीं आई. उनके दो बच्‍चे हैं अवंतिक और अभिमन्‍यू. इनदिनों खबरें आ रही है कि वे अपने बेटे अभिमन्‍यू को फिल्‍मों में लॉन्‍च करनेवाली हैं.

Next Article

Exit mobile version