23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्‍वरा भास्‍कर को सुंदर दिखायेंगी सलमान की बहन अलवीरा

जानेमाने फिल्‍मकार सूरज बड़जात्‍या की आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को लेकर सलमान खान इनदिनों खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में सलमान की बहन का किरदार स्‍वरा भास्‍कर निभा रही हैं. वहीं आपको बता दें कि उनकी स्‍टाईलिस्‍ट कोई और नहीं बल्कि सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री हैं. सलमान इस फिल्‍म में डबल रोल में […]

जानेमाने फिल्‍मकार सूरज बड़जात्‍या की आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को लेकर सलमान खान इनदिनों खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में सलमान की बहन का किरदार स्‍वरा भास्‍कर निभा रही हैं. वहीं आपको बता दें कि उनकी स्‍टाईलिस्‍ट कोई और नहीं बल्कि सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री हैं. सलमान इस फिल्‍म में डबल रोल में नजर आयेंगे.

इस फिल्‍म की शूटिंग के दौरान स्‍वरा और अलवीरा के बीच गहरी दोस्‍ती हो गई थी और फिल्‍म में स्‍वरा को लेने का सुझाव भी अलवीरा ने दिया था. अब जब स्‍वरा फिल्‍म का हिस्‍सा है तो अलवीरा उनकी स्‍टाईलिस्‍ट बन गई. वहीं अलवीरा स्‍वरा का एक नया लुक देना चाहती थी और उसने इस बारे में स्‍वरा से बात की. स्‍वरा ने भी सहमति दे दी. अब दर्शकों के लिए यह खुशखबरी है कि दर्शक सलमान की बहन यानि फिल्‍म में स्‍वरा को एक नये लुक में देख पायेंगे.

वहीं स्‍वरा का कहना है कि,’ मैं अलवीरा की आभारी हूं कि उन्‍होंने फिल्‍म के मुझे एक नया लुक दिया. लुक के साथ उन्‍होंने फिल्‍म में भी मेरी मदद की.’ फिल्‍म में सलमान फिर एकबार शर्मीले अवतार में नजर आयेंगे. दर्शक एकबार फिर शर्मीले प्रेम को स्‍क्रीन पर देख पायेंगे.

फिल्‍म में उनके आपोजिट जानेमाने अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर होगी. दोनों की ऑनस्‍क्रीन जोड़ी दर्शकों को कैसी लगेगी यह तो फिल्‍म रिलीज होने के बाद ही पता चल पायेगा. दोनों पहली बार एकसाथ नजर आयेंगे. वहीं सलमान अनिल कपूर के अच्‍छे दोस्‍त भी है. सोनम हाल ही में फिल्‍म ‘डॉली की डोली’ में नजर आई थी.

वहीं स्‍वरा ने फिल्‍म ‘तनू वेड्स मनू’ और ‘रांझणा’ से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. फिल्‍म ‘रांझणा’ में स्‍वरा ने बिंदिया का किरदार निभाया था जो मन ही मन धनुष से प्‍यार करती है. लेकिन धनुष सोनम से प्‍यार करता है. वहीं ‘तनू वेड्स मनू’ में स्‍वरा ने कंगना की सहेली पायल का किरदार निभाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें